सालाना उर्स मुबारक पर निकाली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, इंद्री हजरत इलाही बू अली शाह कलंदर साहिब की इंद्री दरगाह के सालाना उर्स मुब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 02:22 AM (IST)
सालाना उर्स मुबारक पर निकाली शोभायात्रा
सालाना उर्स मुबारक पर निकाली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, इंद्री

हजरत इलाही बू अली शाह कलंदर साहिब की इंद्री दरगाह के सालाना उर्स मुबारक के अवसर सुंदर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बाबा जी की शान में पंखा निकाला गया। शोभायात्रा दरबार कलंदर साहिब संत कॉलोनी से सुबह 11 बजे शुरू होकर मुख्य बाजार, शहीद उधम ¨सह चौक, गढ़ीबीरबल रोड, सब्जी मंडी, नया बाजार, मटक माजरी अड्डा से होती हुई दो बजे दरगाह शरीफ पहुंची। आयोजन में बाबा की पालकी, रथ-बग्गी, पंखो, चादर, ¨हदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और भारत माता की झांकी, बाबा जी के चमत्कारों से जुड़ी झांकियां, 12 साल तपस्या करने वाली झांकी और कई अन्य झांकियां शामिल रही जो भाईचारे को दर्शा रही थी। मशहूर बैंड ने अपनी धुनों से दमादम मस्त कलंदर की कवाली प्रस्तुत की, जिस पर दर्शक झूम उठे। शोभायात्रा में स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। दरगाह शरीफ पर पहुंचते ही शोभायात्रा का स्वागत किया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस अवसर पर सुभाष ¨जदल, पवन गोयल, राजीव गोयल, अजमेर ¨सह नंबरदार, जय¨सह, रामे‌र्श्वर, मान ¨सह, सुरजीत ¨सह, गुरमीत ¨सह, मदन ¨सह, रामप्रकाश, नवल, पवन कांबोज, कर्म ¨सह, राजपाल, सुनील कुमार, सुभाष टिकरी, दिलीप कुमार छतीसगढ़ और श्रवन गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी