इस बार कांवड़ नहीं ला सकेंगे शिव भक्त, प्रशासन मंदिरों में ही मुहैया कराएगा गंगा जल

जागरण संवाददाता करनाल हर वर्ष की तरह इस बार कावड़ शिव भक्त हरिद्वार से कावड़ नहीं ला सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा सावन के पवित्र माह में कावड़ मेले का आयोजन न करने का निर्णय लिया है जिसके चलते किसी भी शिव भक्त को इस मेले स्थल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:15 AM (IST)
इस बार कांवड़ नहीं ला सकेंगे शिव भक्त, प्रशासन मंदिरों में ही मुहैया कराएगा गंगा जल
इस बार कांवड़ नहीं ला सकेंगे शिव भक्त, प्रशासन मंदिरों में ही मुहैया कराएगा गंगा जल

जागरण संवाददाता, करनाल : हर वर्ष की तरह इस बार शिव भक्त हरिद्वार से कांवड़ नहीं ला सकेंगे। कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा सावन के पवित्र माह में कांवड़ मेले का आयोजन न करने का निर्णय लिया है, जिसके चलते किसी भी शिव भक्त को इस मेले स्थल तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। इन शिव भक्तों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस योजना बनाने में जुटी है। एसपी एसएस भौरिया ने बताया कि कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। जहां उत्तराखंड सरकार ने मेले का आयोजन न करने का निर्णय लिया है वहीं स्थानीय पुलिस प्रशासन भी इस मेले स्थल की ओर रवाना होने वाले शिव भक्तों पर नजर रखेगा। उन्होंने वहां तक नहीं जाने दिया जाएगा। शिव भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की ओर से प्रमुख मंदिरों में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गंगा जल उपलब्ध कराए जाने पर पर विचार किया जा रहा है, ताकि वे जलाभिषेक कर यहीं पर त्योहार मना सके। एसपी ने आमजन से अपील की है कि कोई भी इस बार कांवड़ मेले में शामिल होने के लिए न जाए। अपने घरों में ही रहकर न केवल वे खुद को बल्कि अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी कोरोना महामारी से बचा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी