गैर संक्रमितों की जांच के लिए खुलेंगे अलग काउंटर, कोरोना आशंकितों के बीच नहीं होगी जांच

- स्वास्थ्य विभाग नागरिक अस्पताल व सीएचसी पीएचसी स्तर पर खोलने का लेगा निर्णय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 07:00 AM (IST)
गैर संक्रमितों की जांच के लिए खुलेंगे अलग काउंटर, कोरोना आशंकितों के बीच नहीं होगी जांच
गैर संक्रमितों की जांच के लिए खुलेंगे अलग काउंटर, कोरोना आशंकितों के बीच नहीं होगी जांच

फोटो---11 नंबर

- स्वास्थ्य विभाग नागरिक अस्पताल व सीएचसी, पीएचसी स्तर पर खोलने का लेगा निर्णय, ड्यूटी ज्वाइन करने वालों या फिर बाहर जाने वालों को होगा फायदा, रेट भी किए निर्धारित - कोरोना की जांच के लिए दो कोर लैब को मंजूरी, करनाल की दो लैब आरटीपीसीआर सैंपल लेकर गुरुग्राम में भेजती हैं जांच के लिए, 1600 रुपये तक रेट किए हैं फिक्स जागरण संवाददाता, करनाल

गैर संक्रमितों को कोरोना की जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अलग से काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। यह सुविधा उन लोगों के लिए होगी, जिन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी है या फिर बाहर जाना है। वे सरकार द्वारा आरटीपीसीआर सैंपल के लिए निर्धारित की गई 1600 रुपये की फीस देकर अपनी जांच करा सकेंगे। ऐसे लोगों को कोरोना संक्रमितों से दूर रखा जाएगा। जांच भी अलग से की जाएगी, ताकि संक्रमण का खतरा न हो। नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी स्तर पर जल्द ये काउंटर खोले जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने दो कोर लैब को भी आरटीपीसीआर सैंपल की जांच के लिए मंजूरी दी है। यह लैब सैंपल लेकर उन्हें गुरुग्राम में जांच के लिए भेजती है। इसके एवज में 1600 रुपये की राशि निर्धारित की गई है। इसी प्रकार एंटीजन टेस्ट के लिए 650 रुपये तय किए गए हैं। क्या है जांच की व्यवस्था

इस समय कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में कोरोना की जांच की जा रही है। इसके अलावा नागरिक अस्पताल में भी सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी, अर्बन हेल्थ सेंटर के अलावा सेक्टर-16 पालीक्लीनिक में सैंपलों की जांच कराई जा रही है। जिले में रोजाना औसत एक हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। वर्जन

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। प्राइवेट लैब को भी जांच के लिए मंजूरी दी गई है। एंटीजन टेस्ट के लिए एनएबीएच अस्पतालों को भी मान्यता दी गई है। इसके अलावा काउंटर लगाकर गैर संक्रमितों के टेस्ट किए जाएंगे। सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जल्द ही काउंटर खोले जाएंगे।

chat bot
आपका साथी