जिले में डेंगू से दूसरी मौत, सात नए मामले,लगातार बढ़ते आंकड़ों को रोकने में सफल नहीं हो पा रहा स्वास्थ्य विभाग

जागरण संवाददाता करनाल जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:07 PM (IST)
जिले में डेंगू से दूसरी मौत, सात नए मामले,लगातार बढ़ते आंकड़ों को रोकने में सफल नहीं हो पा रहा स्वास्थ्य विभाग
जिले में डेंगू से दूसरी मौत, सात नए मामले,लगातार बढ़ते आंकड़ों को रोकने में सफल नहीं हो पा रहा स्वास्थ्य विभाग

जागरण संवाददाता, करनाल: जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को सात नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। कुल मिलाकर अब तक रिकार्ड 268 केस डेंगू के जिले में हो चुके हैं। बढ़ते डेंगू के आंकड़े को रोकने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि टीमें एंटी लारवा एक्टिविटी के लिए लगी हुई हैं। इसके बावजूद डेंगू काबू में नहीं आ पा रहा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले एक सप्ताह के बाद डेंगू के केसों में कमी आ सकती है क्योंकि तापमान 10.0 डिग्री से नीचे आया गया है। अब यह धीरे-धीरे ओर गिरेगा। ऐसी स्थिति में मच्छर जिदा रहने की संभावना बहुत कम हो जाती है।

अब तक 4025 सैंपल की जांच स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में औसत 80 से 90 सैंपलों की रोजाना जांच हो रही है। अब तक 4025 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 286 केस पाजिटिव मिल चुके हैं। इस समय बुखार के 137 मरीज दाखिल हैं जबकि 24 डेंगू के केस दाखिल हैं।

3.59 लाख से अधिक घरों की जांच स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू सीजन में एंटी लारवा एक्टिविटी के तहत तीन लाख 59536 घरों को चेक किया जा चुका है, जिनमें 6625 घरों में डेंगू का लारवा पाया गया है। 3908 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। डेंगू जागरूकता को लेकर 5290 पंपफ्लेट बांटे जा चुके हैं, जबकि 21 जगह डेंगू से बचाव के लिए होर्डिंग्स लगाए गए हैं। 80 तालाबों में गंबुजियां मछलियां छोड़ी गई हैं, जो मच्छर के लारवा को खा जाती हैं।

किस क्षेत्र से कितने आए डेंगू के केस क्षेत्र का नाम केसों की संख्या करनाल 142 असंध 10 घरौंडा 17 इंद्री 21 नीलोखेड़ी 06 कुंजपुरा 29 निसिग 33 तरावड़ी 08 बल्ला 02 कुल 268 नोट : ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी