विशाल के समर्थन में मार्च निकालेगा करनाल का सर्व समाज

आस्ट्रेलिया की सिडनी जेल में बंद करनाल निवासी युवक विशाल जूड की रिहाई की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से न्याय मार्च निकाला जाएगा। यह न्याय मार्च 21 जून की शाम चार बजे रोड धर्मशाला से शुरू होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:35 AM (IST)
विशाल के समर्थन में मार्च निकालेगा करनाल का सर्व समाज
विशाल के समर्थन में मार्च निकालेगा करनाल का सर्व समाज

जागरण संवाददाता, करनाल: आस्ट्रेलिया की सिडनी जेल में बंद करनाल निवासी युवक विशाल जूड की रिहाई की मांग को लेकर सर्व समाज की ओर से न्याय मार्च निकाला जाएगा। यह न्याय मार्च 21 जून की शाम चार बजे रोड धर्मशाला से शुरू होगा। शुक्रवार शाम रोड़ धर्मशाला में हुई विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक की अध्यक्षता रोड़ महासभा के प्रधान नसीब सिंह कारसा ने की। बैठक में मौजूद संगठनों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि युवक विशाल ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में आवाज उठाई। इसी के चलते उसके साथ आस्ट्रेलिया में अन्याय हुआ है। वहां रह रहे कुछ भारत विरोधी लोगों ने युवक को साजिश के तहत फंसाया है। विशाल निर्दोष है और जेल से रिहा करवाने के लिए करनाल के सभी लोग एकजुट हैं। देशभर के लोग विशाल के परिवार के साथ खड़े हैं।

प्रधान नसीब सिंह कारसा ने बैठक में पहुंचे सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाईचारा कायम रखने के लिए सबको सकारात्मक सोच के साथ समाज हित की बात करनी चाहिए। 36 बिरादरी के लोग विशाल के साथ खड़े हैं। 21 जून की शाम को करनाल में न्याय मार्च निकाला जाएगा। सर्वसमाज के लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष डा. राजकुमार महला, अंशुल चौधरी एडवोकेट, भारतीय किसान मजदूर नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र आर्य दादूपुर, पवन ढाकला, जिला करनाल ब्राह्मण सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता, जाट महासभा से भूपेंद्र लाठर, राजपूत सभा के प्रधान ऋषिपाल राणा व निफा चेयरमैन प्रीतपाल पन्नू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी