संत निरंकारी मिशन ब्रांच ने लगवाया टीकाकरण कैंप, 257 लोगों को वैक्सीन लाभ

संत निरंकारी मिशन ब्रांच की ओर से निरंकारी भवन में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:40 AM (IST)
संत निरंकारी मिशन ब्रांच ने लगवाया टीकाकरण कैंप, 257 लोगों को वैक्सीन लाभ
संत निरंकारी मिशन ब्रांच ने लगवाया टीकाकरण कैंप, 257 लोगों को वैक्सीन लाभ

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : संत निरंकारी मिशन ब्रांच की ओर से निरंकारी भवन में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा. कृष्णकांत ने शिरकत कर टीकाकरण कैंप का शुभारंभ किया। मंच संचालन अनुयायी राकेश हंस ने किया। कैंप की अध्यक्षता संत निरंकारी मिशन ब्रांच के संयोजक सुदेश हंस ने की। इस दौरान निरंकारी अनुयायियों ने सेवाभाव के कार्य करते हुए और अपना दायित्व समझते हुए न केवल लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन किए, बल्कि उनका टीकाकरण भी करवाया। संयोजक सुदेश हंस ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर हम सभी के लिए चिताजनक है, हमें इस लहर से बचने के लिए टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए। वैक्सीन लगाकर हम खुद को और अपने परिवार को और सभी को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही धर्म है, हमें सेवाभाव के कार्यों में हमें आगे रहना चाहिए। संयोजक सुदेश हंस ने बताया कि हमें मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए, इस तरह के कार्यक्रमों से नर सेवा नारायण सेवा का ध्येय पूरा होता है। इंचार्ज संदीप पसरीचा ने बताया कि इस कैंप में 257 लोगों का टीकाकरण किया गया। डा. कृष्णकांत व उनकी टीम द्वारा संत निरंकारी मंडल के सभी सम्मानित पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। शिविर के दौरान लोगों से अपील की गई वह अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। शिविर में यह रहे मौजूद

इस अवसर पर शिविर के सयोंजक सुदेश कुमार हंस, इंचार्ज संदीप पसरीचा, संचालक गुलशन छाबड़ा, राकेश हंस, सुदर्शन सरदाना, धर्मवीर खन्ना, राकेश गुम्बर, मोहित छाबड़ा, विनीत पसरीचा, लविश भनोट, अमर सिंह नरवाल, महिपाल नरवाल, रणजीत भारद्वाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी