गांव राहड़ा में सीवर पाइप का काम रुकने से ग्रामीण परेशान

गांव राहड़ा में सीवर पाइप का काम रुकने से ग्रामीण परेशान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 05:39 AM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 05:39 AM (IST)
गांव राहड़ा में सीवर पाइप का काम रुकने से ग्रामीण परेशान
गांव राहड़ा में सीवर पाइप का काम रुकने से ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, असंध : गांव राहड़ा में वाटर सप्लाई का काम अधूरा लटकने ने पूरे गांव में विकास कार्य रुके पड़े है। गांव की सभी गलियों में पाइप न दबने से उन्हें बनने का काम भी रुका पड़ा है। ग्रामीण ईश्वर मराठा, सतपाल सिंह, महेंद्र, सागर, अंकुर, रविद्र, काला, जसबीर जोगी, संजीव, दीपा आदि ने बताया कि पिछले कई महीनों से गांव वाटर सप्लाई विभाग द्वारा नई पाईप लाइन दबने का कार्य चल रहा था परंतु अब पाइप न होने से पंचायत द्वारा उन्हें अधूरे विकास कार्य अधर में लटक गए है। जिस ओर न तो विभाग, प्रशासन और न ही पंचायत ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि आपसी खींचतान के कारण पिछले 2 साल बंद पड़ा था वह चालू हुआ तो गलियों में पाइप लाइन न दबने के कारण लटक गया है। उन्होंने विभाग और प्रशासन से गांव जल्द से जल्द वाटर सप्लाई के पाइप मंगवाकर अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने की गुहार लगाई है। राजपूत सभा के प्रधान रणबीर सिंह राका ने कहा कि गांव में विकास कार्य रुकने से चिता का विषय है। इस और प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। उन्होंने कहा बरसात के दिनों में गालियों में से निकलना दूभर हो रहा। जिसे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। अगर प्रशासन व पंचायत ने लोगों की समस्याओं की और ध्यान नही दिया तो उन्हें प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गांव में किसी भी तरह के विकास कार्य नही ही रहे है। गालियों में पानी खड़ा होने से मच्छर पनपने से बीमारियां फैलने है डर बना हुआ है। जिस ओर पंचायत कोई ध्यान नही दे रही है। गालियों में निकलने में लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पिछले 2 साल कोई भी विकास कार्य नही हुआ है। उन्होंने प्रशासन से गांव में हो रही समस्यों को दूर करने की गुहार लगाई है।

राहड़ा गांव की सरपंच सुनील कुमारी ने बताया कि गांव वाटर सप्लाई के पाइप दबाने का काम अधूरा होने गलियों का बनाने का भी नही है रहा है। जिन गलियों में पाइप नही दबने है उनका पर काम चालू किया हुआ है। ग्रामीणों हो रही समस्यों को जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। पब्लिक हेल्थ के जेई सरबजीत से बात करने पर उन्होंने बताया कि राहड़ा गांव में 6 इंची पाइप दबाने का कार्य पूरा हो चुका है। 4 और 3 इंची पाइप जल्द ही आने वाले है। जैसे ही आते है उन्हें भी दबाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी