मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू

मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। गत एक माह से ठेकेदार ने बला से मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह तक बनने वाली लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क पर रोड़ा डालकर अधूरा छोड़ दिया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:15 AM (IST)
मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह  तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू
मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू

संवाद सहयोगी, बल्ला : मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। गत एक माह से ठेकेदार ने बला से मूनक सिचाई विभाग के विश्राम गृह तक बनने वाली लगभग 4 किलोमीटर लंबी सड़क पर रोड़ा डालकर अधूरा छोड़ दिया था। सड़क के बीच में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे और रोड़ा निकल कर सड़क पर बिखर गया था। रोड़ा निकलने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इस कारण कई राहगीर अब तक इस अधूरे सड़क निर्माण में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अब अधूरी सड़क पर रोड़ा व तारकोल डालना शुरू हो गया है इससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। कृषि विपणन बोर्ड के जेई नरेंद्र का कहना है कि सड़क पर रोड़ी व तारकोल की एक परत बिछा दी गई है दूसरी परत शीघ्र ही बिछा दी जाएगी। पीडब्लयूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष बने बलबीर शर्मा

जागरण संवाददाता, करनाल

ऑल हरियाणा पीडब्लयूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन का त्रिवार्षिक सम्मेलन प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। सभी ब्लाकों से पहुंचे कर्मचारियों ने यूनियन की गतिविधियों पर चर्चा की। सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करते हुए आगामी रूपरेखा तैयार की गई।

इस मौके पर यूनियन की करनाल जिला कार्यकारिणी का चुनाव भी करवाया गया। चुनाव प्रक्रिया में रामकुमार प्रजापत व बलजीत शर्मा ने सहयोग किया। सर्वसम्मति से चेयरमैन कर्ण सिंह, प्रधान बलबीर शर्मा, उप प्रधान रामकुमार प्रजापत इंद्री, सचिव राकेश गौतम, कोषध्यक्ष धर्मवीर, प्रेस प्रवक्ता राजेंद्र सिंह, उपप्रधान सुनील तुली, मुख्य संगठनकर्ता जसबीर आर्य, प्रचार सचिव बलवंत सिंह, सह सचिव खुशी राम, मुख्य सलाहकार कृष्ण सुल्तानपुर व बलजीत शर्मा चुने गए। विश्वनाथ शर्मा ने पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

chat bot
आपका साथी