छीनाझपटी करने वाले तीन आरोपित पकड़े

जागरण संवाददाता करनाल पहले रेकी कर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 05:23 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 05:23 AM (IST)
छीनाझपटी करने वाले तीन आरोपित पकड़े
छीनाझपटी करने वाले तीन आरोपित पकड़े

जागरण संवाददाता, करनाल: पहले रेकी कर छीनाझपटी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके तीन सदस्य को सीआइए पुलिस ने काबू किया है। ये बैंकों से नगदी लेकर जाने वाले लोगों और अकेले जा रही महिलाओं को निशाना बनाते थे।

सीआइए वन टीम ने सेक्टर 16 में किराए पर रहने वाले मोती नगर निवासी अमित उर्फ सोनू, गांव बिचपड़ी, सोनीपत निवासी संदीप और सूरज के तौर पर हुई। आरोपितों के पकड़े जाने के बाद 22 दिसंबर को ज्वैलर्स सन्नी मेहता के घर के बाहर उसके रिश्तेदार और एक नौकर से तीन लाख रुपये नकदी छीने जाने की वारदात भी सुलझ गई।

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने माना कि उनकी ओर से बैंकों के पास निगरानी रखी जाती है। इसी क्रम में वे कैश ले जाने वालों का पीछा करके उनसे कैश छीन लेते हैं तो वहीं दिन भर शहर में बिना नंबर की बाइक पर घूमते रहते हैं। इसी दौरान गलियों में अकेली महिला को देख गले से चेन झपट कर फरार हो जाते हैं। कई वारदातों को वे पहले रेकी करने के बाद अंजाम देते रहे। संदीप ने की रेकी, सूरज और अमित ने की वारदात

आरोपित संदीप ने उपरोक्त सभी मामलों में रेकी की और सूरज और अमित की ओर से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित अमित उर्फ सोनू के खिलाफ इससे पहले दिल्ली में भी पर्स स्नैचिग व बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी सजा काट चुका है। आरोपितों से और वारदातें भी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी