200 मीटर में विरेन और 100 मीटर में राखी दौड़ी सबसे तेज

दयाल ¨सह कॉलेज करनाल में आयोजित वाíषक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कॉलेज के पूर्व छात्र व गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनसी जैन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:54 AM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:54 AM (IST)
200 मीटर में विरेन और 100 मीटर में राखी दौड़ी सबसे तेज
200 मीटर में विरेन और 100 मीटर में राखी दौड़ी सबसे तेज

जागरण संवाददाता, करनाल : दयाल ¨सह कॉलेज करनाल में आयोजित वाíषक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन कॉलेज के पूर्व छात्र व गुवाहाटी उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एनसी जैन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। प्राचार्य डॉ. केएल गोसाई व खेल समिति के सदस्यों ने पूर्व न्यायमूर्ति एनसी जैन का स्वागत किया।

मुख्यातिथि एनसी जैन ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए विद्याíथयों को स्वयं से प्रतिस्पर्धा करते हुए जीवन मे आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस प्रकार रहे परिणाम

200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग

प्रथम- विरेन

द्वितीय- अंकित

तृतीय- राहुल 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग

प्रथम- राखी

द्वितीय- कविता

तृतीय- ज्योति पंचाल 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग

प्रथम- विरेन

द्वितीय- राहुल

तृतीय- रवि तीन टंगी दौड़ महिला वर्ग

प्रथम- राधा और प्रगति

द्वितीय- पलक और संजना

तृतीय- गीतांजलि और मानसी तीन टंगी दौड़ पुरुष वर्ग

प्रथम- संजय और अंशुल

द्वितीय- राहुल और अंकित

तृतीय- सौरभ और निखिल धीमी साइकिल दौड़

प्रथम- संतोष कुमार

द्वितीय- अमन कुमार ऊंची कूद पुरुष वर्ग

प्रथम- शुभम कुमार

द्वितीय- अंकित

तृतीय- राहुल 100 मीटर बाधा दौड़ पुरुष वर्ग

प्रथम- हितेश

द्वितीय- राहुल

तृतीय- अमन चट्टी दौड़ महिला वर्ग

प्रथम- ज्योति पंचाल

द्वितीय- ¨पकी 100 मीटर दौड़ गैर शिक्षक कर्मचारी

प्रथम- मंगत

द्वितीय- रोहित

तृतीय- पंकज शर्मा

chat bot
आपका साथी