पीडब्ल्यूडी कर्मचारी पूरे प्रदेश में नौ अगस्त को करेंगे प्रदर्शन : कृष्ण शर्मा

हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नौ अगस्त को पूरे प्रद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:05 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:05 AM (IST)
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी पूरे प्रदेश में नौ अगस्त को करेंगे प्रदर्शन : कृष्ण शर्मा
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी पूरे प्रदेश में नौ अगस्त को करेंगे प्रदर्शन : कृष्ण शर्मा

जागरण संवाददाता, करनाल

हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में नौ अगस्त को पूरे प्रदेश में पीडब्ल्यूडी कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा गर्वनमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन के राज्य प्रधान कृष्ण शर्मा व महासचिव कंवर लाल यादव ने कहा कि लोक निर्माण भवन एवं सड़क शाखा, सिचाई विभाग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के फील्ड कर्मचारियों की काफी सारी मांगे लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। जिनको लेकर पूरे प्रदेश के कर्मचारियों ने 14 मार्च को करनाल में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया था तथा 15 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना करनाल में लगाया। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने चार अप्रैल को करनाल में संगठन के शिष्टमंडल के साथ बातचीत की तथा आश्वासन दिया कि अति शीघ्र तीनों विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव को बुलाकर आपकी मांगों का समाधान करवाया जाएगा। सीएम ने अपने वादों को पूरा नहीं किया है। कर्मचारियों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। नौ अगस्त को पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के फील्ड के कर्मचारी पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए डीसी के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजेंगे। इससे पहले पूरे प्रदेश में पांच, छह व सात अगस्त को सभी जिलों में कार्यकारिणी बैठकों का आयोजन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों में बहुत भारी संख्या में कच्चा कर्मचारी कार्यरत है जिसको समान काम समान वेतन देना तो दूर की बात उन्हें उचित ढंग के वेतनमान भी नहीं दिए जा रहे। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रधान करनाल सतपाल सरोहा, जिला सचिव धर्मवीर जांगड़ा रंगलाल संधू ,ओम प्रकाश व पवन शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी