परियोजना कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

परियोजना कर्मियों की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर करनाल जिले की आशा वर्कर्स मिड-डे-मील वर्कर्स आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर कर्ण पार्क में एकत्रित हुईं और कमेटी चौक तक प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:27 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:27 AM (IST)
परियोजना कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
परियोजना कर्मियों ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

करनाल (विज्ञप्ति): परियोजना कर्मियों की प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को लेकर करनाल जिले की आशा वर्कर्स, मिड-डे-मील वर्कर्स, आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर कर्ण पार्क में एकत्रित हुईं और कमेटी चौक तक प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसीलदार को प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शनकारी कर्मियों की अगुवाई संयुक्त रूप से आशा वर्कर यूनियन की जिला प्रधान सुदेश रानी, मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान शिमला व आंगनवाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन की जिला प्रधान रूपा राणा ने की। संचालन सीटू जिला सचिव जगपाल राणा ने किया।

इस मौके पर सीटू के जिला प्रधान सतपाल सैनी व सचिव जगपाल राणा, व मधु शर्मा, रूपा राणा व बिजनेश राणा ने कहा कि हमारा देश आजादी के बाद सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहा है। कोविड-19 महामारी और देश के बड़े हिस्से की नौकरी और आय का नुकसान हुआ। कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे स्वास्थ्य ढांचे की पोल खोल दी है। लाकडाउन व आर्थिक मंदी के कारण बड़े पैमाने पर नौकरियों व आजीविका का नुकसान हुआ।

इस दौरान मांग की गई कि आशा वर्करों को हेल्थ वर्कर्स का दर्जा मिले। गंभीर रूप से बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त आशाओं को सरकार के पैनल अस्पतालों में इलाज की सुविधा दी जाए। आशा वर्करों को स्थाई ग्राम स्तरीय कर्मचारी बनाया जाए। आंगनवाड़ी वर्करों से बिना संसाधन आनलाइन काम का दबाव न बनाया जाए।

करतार सिंह, फूल सिंह श्योकन्द, रामफल दलाल, कश्मीर सेलवाल, कामरेड जगमाल सिंह, जोगा सिंह, कृष्ण शर्मा, सुशील गुज्जर, सर्वेश राणा, सुमन सुभरी, सुरेशो, रौशनी, सरोज, रीना, नीलम, मंजू फुसगढ, ममता, मधु शर्मा, संतोष, शिमला, शारदा, सुदेश, कमलेश व अनीता ने परियोजनाकर्मियों को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी