पुलिसकर्मी महिला ने पुलिसकर्मी पति पर लगाए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप

एक महिला पुलिस कर्मी के साथ पुलिसकर्मी पति द्वारा ही दहजे की मांग करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:40 AM (IST)
पुलिसकर्मी महिला ने पुलिसकर्मी पति पर लगाए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप
पुलिसकर्मी महिला ने पुलिसकर्मी पति पर लगाए दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के आरोप

जागरण संवाददाता, करनाल : एक महिला पुलिस कर्मी के साथ पुलिसकर्मी पति द्वारा ही दहजे की मांग को लेकर प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर पुलिस को शिकायत नहीं दी गई, लेकिन गोद में बच्ची को लिए पीड़ित महिला बस अड्डे पर अपने स्वजनों का इंतजार करती रही, जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि वह सिरसा की रहने वाली है और हरियाणा पुलिस में फरीदाबाद तैनात है। उसकी शादी माता-पिता ने करनाल वासी युवक से की थी, जो फिलहाल मधुबन पुलिस अकादमी में तैनात है। शादी के बाद से ही उसके ससुरालजन उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते रहे। करीब डेढ़ साल से वह प्रताड़ना झेलती रही। गत रात को भी पति ने ड्यूटी से लौटते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसके चलते उन्होंने डायल 112 पर काल कर मदद मांगी। कुछ देर बाद ही पुलिस पहुंच गई तो मामला शांत हुआ। लेकिन इसके बाद उसे घर से निकला दिया गया और वह अपने मायके जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंची, जहां माता-पिता को सूचना दी। वह उनकी इंतजार में ही बस अड्डे पर काफी समय तक रही, जिस दौरान उसकी गोद में कुछ माह की बच्ची भी रही। महिला ने यात्रियों के बीच ही बिलखते हुए पत्रकारों के समक्ष अपनी प्रताड़ना की दास्तां सुनाई तो हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि माता-पिता के आने के बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की जाएगी। वहीं समाचार लिखे जाने तक पीड़िता द्वारा इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई थी।

chat bot
आपका साथी