सुनील सैनी हत्याकांड में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई पुलिस, आरोपितों से की जा रही पूछताछ

सुनील सैनी हत्याकांड में पुलिस दूसरे दिन भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का दावा है कि अभी आरोपितों से पूछताछ ही की जा रही है जिसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 07:00 AM (IST)
सुनील सैनी हत्याकांड में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई पुलिस, आरोपितों से की जा रही पूछताछ
सुनील सैनी हत्याकांड में किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई पुलिस, आरोपितों से की जा रही पूछताछ

जागरण संवाददाता, करनाल : सुनील सैनी हत्याकांड में पुलिस दूसरे दिन भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का दावा है कि अभी आरोपितों से पूछताछ ही की जा रही है, जिसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि आठ अगस्त से लापता हुए अनमोल गार्डन के मैनेजर एंव राजीवपुरम कालोनी वासी सुनील सैनी का शव वीरवार देर रात को पानीपत नहर से बरामद हुआ था। जिसका शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्वजनों के मुताबिक उसकी बेरहमी से हत्या की गई है और गले में तार बंधा मिला है। हालांकि पुलिस ने गत दिवस ही पिता-पुत्र सहित चार आरोपितों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया था। स्वजनों ने आरोप लगाए थे कि पड़ोस के ही सुनहरा को आशंका था कि उसके बेटे की पिटाई में सुनील सैनी का ही हाथ है।

इसी के चलते उसे पहले घर से बुलाया गया और फिर अपहरण कर हत्या कर दी गई। सुनील की स्कूटी टी प्वाइंट पर उसी रात को ही बरामद हो गई थी जबकि पांच दिन बाद मोबाइल भी उसी लोकेशन पर मिला था। पहले पुलिस में गुमशुदगी रपट दर्ज कराई थी तो बाद में उन्होंने उसका अपहरण करने व किसी अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस ने गत देर रात ही दावा किया था कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके, लेकिन पुलिस शनिवार को भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई। उधर स्वजनों ने पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने के भी आरोप लगाए थे।

chat bot
आपका साथी