अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने नाकेबंदी कर परीक्षा केंद्रों के आसपास जांचे वाहन, होटल खंगाले

हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को एचसीएस की लिखित परीक्षा होगी जिसे शांतिपूर्ण एवं नकल रहित करवाने के उद्देश्य से जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सात अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक व अन्य गड़बड़ी सामने आने के बाद इस परीक्षा में निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 06:08 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 06:08 AM (IST)
अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने नाकेबंदी कर परीक्षा केंद्रों के आसपास जांचे वाहन, होटल खंगाले
अलर्ट मोड पर आई पुलिस ने नाकेबंदी कर परीक्षा केंद्रों के आसपास जांचे वाहन, होटल खंगाले

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को एचसीएस की लिखित परीक्षा होगी, जिसे शांतिपूर्ण एवं नकल रहित करवाने के उद्देश्य से जिला व पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सात अगस्त को सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक व अन्य गड़बड़ी सामने आने के बाद इस परीक्षा में निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है। जिला उपायुक्त निशांत यादव भी संबंधित अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं और एडीसी योगेश कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं एसपी गंगा राम पूनिया ने भी सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों को कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास एक दिन पहले शनिवार को शाम छह से रात 10 बजे तक नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की। यहीं नहीं शहर में स्थित होटल, रेस्टोरेंट आदि को भी खंगाला। यहां कोई संदिग्ध न ठहर पाए, इसके लिए गहनता से रिकार्ड भी खंगाला। सभी होटल व अन्य ऐसे संस्थान संचालकों को भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल दिए जाने के लिए कहा गया है। 24 केंद्रों पर दो चरणों में होगी परीक्षा

एचसीएस की लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी। प्रात:कालीन परीक्षा 10 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक तथा दोपहर के समय तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य है। 24 सेंटर बनाए गए हैं। जिन पर करीब 7488 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

परीक्षा केंद्रों के लिए एचसीएस स्तर के अधिकारी को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया जाएगा। पुलिस का रहेगा कड़ा पहरा : एसपी

एसपी गंगा राम पूनिया का कहना है कि परीक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ा पुलिस पहरा रहेगा। परीक्षा को लेकर कोई भी गड़बड़ी सामने आई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सिपाही भर्ती परीक्षा गड़बड़ी के आरोपित प्रवेश का आज तक सुराग नहीं

सात अगस्त को सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में गड़बड़ी सामने आने के बाद पुलिस आज तक भी सभी आरोपितों को काबू नहीं कर पाई है। आंसर की मामले में मुख्य आरोपित माना जा रहा प्रवेश आज तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। मूल रूप से झज्जर का रहने वाला व रोहतक में पुलिस विभाग में ही सिपाही के तौर पर तैनात रहा प्रवेश आज तक भी फरार है। उसके पिता भी रोहतक पुलिस में ही अधिकारी है। हालांकि पुलिस उसे जल्द काबू कर लिए जाने के दावे करती रही है, लेकिन एक माह से अधिक समय तक भी पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में अब रविवार को होने वाली एचसीएस परीक्षा को लेकर लोगों के बीच चर्चा होने लगी है कि कहीं यह भी गड़बड़ी की भेंट न चढ़ जाए।

chat bot
आपका साथी