वाहन चोरी करने वाले दो आरोपित पुलिस गिरफ्त में, सात बाइक व एक कार बरामद

पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने वाहन चोरी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उपके कब्जे से चोरी की सात बाइक व एक गाड़ी बरामद की गई हैं। रविवार को टीम ने हरभजन सिंह उर्फ गेजी वासी गांव नेवल व गोल्डी वासी उत्तम नगर को चोरी की एक-एक बाइक सहित नेवल नहर पुल व दलियानपुर मोड़ कुंजपुरा रोड से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपित हरभजन द्वारा बाइक चोरी की कुल चार व गाड़ी चोरी की एक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 05:20 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 05:20 AM (IST)
वाहन चोरी करने वाले दो आरोपित पुलिस गिरफ्त में, सात बाइक व एक कार बरामद
वाहन चोरी करने वाले दो आरोपित पुलिस गिरफ्त में, सात बाइक व एक कार बरामद

जागरण संवाददाता, करनाल : पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने वाहन चोरी करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उपके कब्जे से चोरी की सात बाइक व एक गाड़ी बरामद की गई हैं। रविवार को टीम ने हरभजन सिंह उर्फ गेजी वासी गांव नेवल व गोल्डी वासी उत्तम नगर को चोरी की एक-एक बाइक सहित नेवल नहर पुल व दलियानपुर मोड़ कुंजपुरा रोड से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपित हरभजन द्वारा बाइक चोरी की कुल चार व गाड़ी चोरी की एक वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई। आरोपित ने बताया कि उसने चोरी की एक वारदात थाना सेक्टर-32-33, दो वारदातें थाना इंद्री, एक वारदात थाना सिविल लाइन व एक वारदात थाना तरावड़ी के एरिया से अंजाम दिया था। आरोपित हरभजन के कब्जे से तीन बाइक व एक गाड़ी आल्टो और बरामद की गई। वहीं आरोपित गोल्डी ने भी पांच वारदातों को अंजाम देने की बात मानी और बताया कि उसने दो वारदातों को थाना सेक्टर-32-33, एक वारदात थाना सिविल लाईन, एक वारदात थाना निगदू व एक वारदात को थाना असंध के एरिया से अंजाम दिया था। आरोपित के कब्जे से दो बाइक और बरामद की गई। जांच में पता चला कि आरोपित हरभजन के खिलाफ पहले एक मामला चोरी का दर्ज है, जिसमें वह सजा काट चुका था। वहीं आरोपी गोल्डी के खिलाफ पहले बाइक चोरी के करीब 10 मामले जिला करनाल में दर्ज हैं। इन मामलों में आरोपित कोविड महामारी के चलते पैरोल पर बाहर आया हुआ था। दोनों आरोपितों को सोमवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी