इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च

संवाद सूत्र निसिग उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:34 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 06:34 AM (IST)
इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च
इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग, निकाला कैंडल मार्च

संवाद सूत्र, निसिग : उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार देर शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर रोष जताया। मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर कस्बे के गुल्लरपुर रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में समाज के लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए। हरियाणा वाल्मीकि महासभा के ब्लॉक प्रधान अमित वाल्मीकि व भीम आर्मी के ब्लॉक अध्यक्ष रोहतास लाडी के नेतृत्व में लोगों ने एकत्रित होकर गुरुद्वारा रोड़ी साहिब चौक तक रोष प्रदर्शन निकाल नारेबाजी की तो वहीं हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। उन्होंने देश के राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार की गैर मौजूदगी में राजवीर पटवारी को ज्ञापन सौंपा। बाद में गुरुद्वारा चौक से पुरानी अनाज मंडी तक कैंडल मार्च निकालकर मनीषा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष वाल्मीकि सभा पवन प्रधान, सेवा भाव समिति के जिला मीडिया प्रभारी सागर ढिलोड, विक्रम ढिलोड, विनोद कुमार ,सुशील, जोगेंद्र वाल्मीकि, सुरेंद्र अमूपुर करणपुर प्रदीप गुर्जर अजय ढिलोड, रिकू सिरसल, विक्रम अमुपुर, जोगिदर ओंगद व सुरेश डाचर सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे। ।

chat bot
आपका साथी