लिफ्ट लेकर दी ट्रैक्टर-ट्राली की लोकेशन, फिर दो युवकों के साथ मिलकर की वारदात

संवाद सूत्र कुंजपुरा मुगल-माजरा रोड पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट की वारदात योजना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:39 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:39 AM (IST)
लिफ्ट लेकर दी ट्रैक्टर-ट्राली की लोकेशन, फिर दो युवकों के साथ मिलकर की वारदात
लिफ्ट लेकर दी ट्रैक्टर-ट्राली की लोकेशन, फिर दो युवकों के साथ मिलकर की वारदात

संवाद सूत्र, कुंजपुरा : मुगल-माजरा रोड पर धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लूट की वारदात योजना के तहत की गई थी, जिसके लिए एक आरोपित राकेश कुमार वासी गांव चुरनीपुर ने गांव में स्थित शराब के ठेके से लिफ्ट ली और अपने दो साथियों विनोद वासी गांव चुरनीपुर व संदीप वासी गांव डबरकी कलां को लोकेशन दी। इसके आधार पर पीछे से वे दोनों पहुंच गए थे और जान से मारने की धमकी देते हुए ट्रैक्टर चालक संदीप वासी मैनपुरा, जिला सहारनपुर से ट्रैक्टर-ट्राली छीनकर फरार हो गए थे।

इस मामले में आरोपित राकेश को पुलिस ने उसी समय पीछा करते हुए झिलमिल ढाबा के पास से काबू कर लिया था, जबकि दो आरोपित फरार होने में कामयाब रहे थे। पुलिस उनकी तलाश में थी और उन्हें वीरवार को काबू कर लिया। शुक्रवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बता दें कि 26 अक्तूबर को संदीप कुमार ट्रैक्टर-ट्राली में धान लोड कर करनाल अनाजमंडी में आ रहा था। वह रात करीब नौ बजे गांव मुगलमाजरा के पास पहुंचा ही था कि उक्त बदमाशों ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए थे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपित राकेश के खिलाफ लड़ाई-झगड़े के पहले दो मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी