बैठक में आनलाइन तबादला नीति का किया विरोध

केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान किए जाने वाले दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान शक्ति भवन में गेट मीटिग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:29 AM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:29 AM (IST)
बैठक में आनलाइन तबादला नीति का किया विरोध
बैठक में आनलाइन तबादला नीति का किया विरोध

जागरण संवाददाता, करनाल : एचएसईबी वर्कर यूनियन मुख्यालय भिवानी के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान किए जाने वाले दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दौरान शक्ति भवन में गेट मीटिग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान सुनील कुमार ने की, जबकि संचालन सचिव संदीप कुमार ने किया। गेट मीटिग का मुख्य उद्देश्य सरकार की ओर से लागू की गई नई आनलाइन तबादला नीति का विरोध करना रहा। सर्कच सचिव गुरमीत सिंह सैनी, सह सचिव दीपक कुमार रोहिल्ला व उपाध्यक्ष गुलाब सिंह ने नई तबादला नीति को लेकर विरोध दर्ज कराया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार इस पॉलिसी को वापस लेकर कर्मचारियों को राहत दे।

इस मौके पर दर्शन लाल, दिनेश गुप्ता, सोनू, सुनील राणा, राजिद्र गुलिया, हरविद्र सिंह, राकेश, वृजेश, गुलशन, राममेहर, प्रवीण, राम सिंह, सतीश व रोशनलाल मौजूद रहे।

ट्रांसफर पालिसी को वापस लेने की मांग

जासं, करनाल : एचएसईबी वर्कर यूनियन ने सोमवार को राजीव गांधी विद्युत सदन में केंद्रीय परिषद के आदेशानुसार आनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में गेट मीटिग की। सर्कल सचिव उमेद सिंह मलिक ने कहा कि आनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारी विरोधी है। सरकार को इसे तुरन्त प्रभाव से रद करना चाहिए। मीटिग की अध्यक्षता अशोक मुंजाल एवं दीवान चंद प्रधान ने की। संचालन सोमपाल रामगोपाल सचिव ने किया। सिटी यूनिट प्रधान राजकुमार चौधरी और यूनिट सचिव ओमपाल नरवाल ने कहा कि इस पॉलिसी से कर्मचारियों में भारी रोष है। सरकार को कर्मचारियों के हित में नीतियां बनानी चाहिए। कर्मचारियों का शोषण बंद हो। सरकार ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को वापस ले। इस मौके पर चक्रवर्ती शर्मा, उपेन्द्र यादव, सुरेंद्र, रामपाल, गुरनाम संधू, संजय, साहब सिंह, प्रवीन तिवारी, महावीर व पंकज चुघ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी