योग और प्राणायाम करने वाले ही रह सकते हैं निरोग : भगवानदास कबीरपंथी

भाजपा मंडल ने योग शिविर में पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। साधकों को योग और प्राणायाम के गुर सिखाए। कबीरपंथी ने कहा कि पूरे विश्व में आज योग का डंका बज रहा है। योग प्राचीनतम समय से हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। योग से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:15 AM (IST)
योग और प्राणायाम करने वाले ही रह सकते हैं निरोग : भगवानदास कबीरपंथी
योग और प्राणायाम करने वाले ही रह सकते हैं निरोग : भगवानदास कबीरपंथी

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : भाजपा मंडल ने योग शिविर में पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। साधकों को योग और प्राणायाम के गुर सिखाए। कबीरपंथी ने कहा कि पूरे विश्व में आज योग का डंका बज रहा है। योग प्राचीनतम समय से हमारे जीवन का अभिन्न अंग रहा है। योग से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। पहला सुख निरोगी काया यानी जीवन का सबसे बड़ा सुख स्वस्थ रहना है और जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी जीवन का आनंद उठाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रवीन गुप्ता, रणजीत भारद्वाज, राकेश गर्ग, हंसराज पाहुजा, संजय गांधी, पंकज ठाकुर मौजूद थे।

--------------

योग करने से मन, मस्तिष्क का विकास : नरेंद्र गौरसी

संवाद सूत्र, गढी बीरबल : नव ज्योति विद्या मंदिर वसंत विहार कुंजपुरा मंडल में जिला अध्यक्ष मास्टर नरेंद्र गौरसी किसान मोर्चा भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि अपनाओ योग और रहो निरोग, योग करने से मन बुद्धि और मस्तिष्क का विकास होता है। भागदौड़ भरी जिदगी में हमारी आंतरिक शक्तियों का उदय होता है जिससे हम जिस कार्य में भी समाज में लगे हुए हैं उस कार्य को अच्छी प्रकार से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर संकल्प लें की हमें अपने जीवन में योग को रोजमर्रा के दिनचर्या के कार्यक्रमों में स्थान देकर दिन की शुरुआत करनी चाहिए। इस अवसर पर योग शिक्षिका सुनीता अग्रवाल, ममता, अनिता जोशी, स्कूल प्रधानाचार्य सुशील शर्मा, स्कूल डायरेक्टर मदन कुमार, पंडित शिव चरण शर्मा, सुभाष शर्मा, मंडल अध्यक्ष मोहन सैनी,राजीव शर्मा, संजय शर्मा, मंडल महामंत्री कर्मवीर कल्याण, विनोद कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार मौजूद थे।

-----------------

स्वयंसेवकों, युवा मंडलों, पूर्व स्वयंसेवकों ने योग के प्रति जागरूक किया

संवाद सहयोगी, इंद्री : नेहरू युवा केंद्र करनाल की ओर से कई गांवों में योग दिवस मनाया गया। स्वयंसेवकों, युवा मण्डलों, पूर्व स्वयंसेवकों द्वारा ने लोगों को जागरूक किया। चांदसमंद में नवज्योति युक्ति मंडल ने कार्यक्रम का आयोजित किया जिसमें मुख्य रुप से योग प्रचारक मुकेश कुमार व नेहरू युवा केंद्र, करनाल से जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग ने शिरकत की। मुकेश ने कहा कि आज के समय में योग का अभ्यास अति आवश्यक है क्योंकि सबसे बड़ा सुख शरीर का स्वस्थ होना होता है, जिसकी प्राप्ति योग से होती है। इस अवसर पर विजय शर्मा, जिला युवा अवार्डी नीरू देवी, क्लब प्रधान कृष्णा शर्मा, अमिता शर्मा, कुसुम, सलोचना, सीमा कमलेश, आंश, पार्थ, अंजली, अरूण, मीशु मौजूद थे।

-------------

बल्ला अनाज मंडी में अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन

संवाद सहयोगी, बल्ला : अनाज मंडी में मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार शिवकुमार जागलान ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। सोमवार सुबह 7:15 बजे से 8:00 बजे तक योग शिक्षक मुनीराम शर्मा व कवर भान जांगड़ा ने 50 लोगों को योगाभ्यास करवाया। अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वृक्षासन, दंडासन, अर्ध हलासन, वक्रासन, आदि योगिक क्रियाएं करवाई गई। इसके साथ साथ कपालभाति, अनुलोम विलोम ,शीतली तथा भामरी प्राणायाम भी करवाया गया । नायब तहसीलदार ने कहा कि सभी घर पर रहकर योग करें ताकि आपका शरीर व मन स्वस्थ रहें। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, अनूप सैनी, गौतम, राजरुप, सोनू, आजाद सिंह, दुलीचंद मौजूद थे।

----------------

स्वास्थ्य के लिए साधकों ने की योग क्रियाएं

फोटो 32

संवाद सहयोगी, घरौंडा: शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व योग दिवस में मनाया गया। भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा के दो दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। योग शिक्षक अनुज राणा ने अनुलोम-विलोम, कपाल भाती, कुंडली योग सिखाएं। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष राहुल गर्ग ने की। रेलवे पार्क में भाजपा मंडल घरौंडा की तरफ से अध्यक्ष सुभाष पिगली ने लोगों को योग के इतिहास से परिचित करवाया। वहीं राजकीय महिला कालेज बसताड़ा में भी योग किया गया। जहां छात्राओं ने शिक्षकों के साथ योग किए।

-------------

योगा को अपनी दिनचर्या में शामिल करना जरूरी : सुभाष

संवाद सूत्र, कुंजपुरा : खंड कुंजपुरा के गांव नबीपुर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत सचिव सुभाष की देखरेख में गांव की व्यायामशाला में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग साधकों द्वारा विभिन्न योगासन किए गए। सुबह करीब 45 मिनट तक चले योग अभ्यास में योग प्रशिक्षक की भूमिका निभाते हुए पंचायत सचिव सुभाष ने कहा कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लोगों को अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने की राह अपनानी चाहिए।

---------------

हरियाणा पुलिस अकादमी में जवानों योगासन किए

फोटो 35

संवाद सहयोगी, घरौंडा : हरियाणा पुलिस अकादमी में निदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. सीएस राव के मार्गदर्शन में अलग-अलग समूहों में अकादमी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। पुलिस उप महानिरीक्षक डा. अरूण सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए। डा. सीएस राव ने कहा कि इस वर्ष योग दिवस का थीम है अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग। हमें जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।

-------------

योगासन ने प्रत्येक व्यक्ति को मिला स्वास्थ्य लाभ : मीना चौहान

फोटो 36

संवाद सूत्र, निगदू : भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री मीना चौहान रायसन ने बतौर प्रमुख वक्ता विभिन्न आयोजनों में शिरकत की। सुबह 7 बजे निगदू मंडल की ओर से मण्डल अध्यक्ष कर्मबीर शर्मा की अध्यक्षता में गांव रायसन की व्यायामशाला में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मीना चौहान ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को योगा के आसनों से स्वास्थ्य लाभ मिला है। इसके अलावा, पुंडरी में आयोजित कार्यक्रम में मीना चौहान ने बतौर मुख्य प्रवक्ता अपने विचार रखें और योग की उपयोगिता को बताया। इस अवसर पर योग शिक्षक मास्टर रमेश, सतपाल, डा. बलबीर, देवेन्द्र राणा रायसन, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता तेहरी, महेंद्र राणा, सुरेश महामंत्री, देवेंद्र चौहान, कुलदीप नलवा, सोमपाल मौजूद थे।

----------------

शारीरिक रोगों से मुक्ति दिलाती है विभिन्न योग मुद्राएं: यशपाल ठाकुर संवाद सूत्र, निसिग : गांव ओंगद में कौशल विकास बोर्ड के चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने कहा कि योग से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है। जिससे मानसिक तनाव घटता है। बीमारियों से छुटकारा मिलता है एवं आयु बढ़ती है। वहीं कस्बे के माता सुंदरी खालसा ग‌र्ल्स कालेज में प्रिसिपल डा. सतवंत कौर मान की अध्यक्षता में महाविद्यालय की ''''राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ''''ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। जिसमे छात्राओं ने आनलाइन भाग लेकर कहीं योग मुद्राएं की। कार्यक्रम की संयोजिका डा. अनिता खिप्पल रही। प्रतियोगिता में पश्चिमोत्तनासन, सर्वांगासन, पूर्ण धनुरासन, कर्ण पिदासन और सूर्य नमस्कार आदि योग प्रकार पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डा. सतवंत कौर मान सहित प्रवक्ता मीना बांगर सरोज बाला उपस्थित रहे। इस मौके पर अजीत राणा, प्रदीप राणा, अमन शर्मा बालू, बबु मंजूरा, सुभाष राणा, राजकुमार भार्गव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी