श्रद्धा से की अस्ताचलगामी सूर्य पूजा

संवाद सूत्र, नि¨सग कस्बे के श्री सनातन धर्म शिव मंदिर स्थित नीमसर और मिश्रक तीर्थ पर हरवर्ष की भ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 08:01 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 01:42 AM (IST)
श्रद्धा से की अस्ताचलगामी सूर्य पूजा
श्रद्धा से की अस्ताचलगामी सूर्य पूजा

संवाद सूत्र, नि¨सग

कस्बे के श्री सनातन धर्म शिव मंदिर स्थित नीमसर और मिश्रक तीर्थ पर हरवर्ष की भांति छठ पर्व पर अस्ताचल सूर्य पूजा को लेकर भारी श्रद्धा उमड़ी। श्रद्धालुओं ने तीर्थ के जल में खड़े होकर हाथों में दूध दीप लेकर श्रद्धा के साथ सूर्य नारायण भगवान का ध्यान कर अर्चना की। इसमें महिला श्रद्धालुओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। उपवास रखने वाली महिलाओं और पुरुषों ने तीर्थ में स्नान किया। उन्होंने घंटों तीर्थ के जल में खड़े होकर सूर्य भगवान का ध्यान करते हुए अ‌र्घ्य दिया। तीर्थ किनारे फल-फूल, नारियल, गन्ना और मिठाइयों से सूर्य पूजा की। इस दौरान युवाओं ने तीर्थ पर जमकर आतिशबाजी की। जय मां दुर्गा सेवा समिति के प्रधान रामनारायण, सुनील ठेकेदार, बिरजू, सुंदर लाल, सुनील कुमार, देव नारायण बाबा, नरेश कुमार, रामलग्र, उमेश जैसवाल, रोशनलाल और राजकुमार ने भी पूजा अर्चना की।

chat bot
आपका साथी