ई-वे बिल एक्सपायर होने पर पकड़ी लोडिग गाड़ी को थाने के बाहर से लेकर भागा चालक

ई-वे बिल एक्सपायर होने पर आबकारी एवं काराधान अधिकारी द्वारा पकड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:00 AM (IST)
ई-वे बिल एक्सपायर होने पर पकड़ी लोडिग गाड़ी को थाने के बाहर से लेकर भागा चालक
ई-वे बिल एक्सपायर होने पर पकड़ी लोडिग गाड़ी को थाने के बाहर से लेकर भागा चालक

संवाद सहयोगी, घरौंडा : ई-वे बिल एक्सपायर होने पर आबकारी एवं काराधान अधिकारी द्वारा पकड़ी गाड़ी को थाने के बाहर से ही लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बाद में उसे जीटी रोड से काबू किया, जिसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। गाड़ी में करीब सवा सात लाख रुपए से ज्यादा का माल भरा हुआ था।

रविवार को आबकारी कराधान इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने जीटी रोड पर एक लोडिग गाड़ी को पकड़ा था। जिसके कागजात चैक किए गए तो उसका ई वे बिल एक्सपायर हो चुका था। गाड़ी का चालान किया गया और गाड़ी को पुलिस थाने के सामने खड़ा कर दिया गया। इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने थाने के मुंशी को पुलिस स्टेशन के सामने गाड़ी खड़ी की जानकारी दी थी और गाड़ी की चाबी भी मुंशी को सौंप दी थी। गाड़ी के मालिक को भी इस बारे में फोन से सूचित कर दिया गया था। गाड़ी में 7 लाख 28 हजार 906 रुपए का माल भरा हुआ था। जो कि उत्तर प्रदेश से गोबिदगढ़ जाना था। आबकारी कराधान विभाग द्वारा इस माल पर टैक्स पैनलटी वसूल की जानी थी, लेकिन उससे पहले ही गाड़ी मालिक व माल मालिक ने मिलीभगत की और गाड़ी का चालक थाने के सामने से ही गाड़ी को भगाकर ले गया। जिसके बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी और बाद में जीटी रोड पर ही गाड़ी को बरामद कर लिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गाड़ी पकड़े जाने के बाद चालक घबरा गया और गाड़ी को लेकर भाग गया और जीटी रोड पर खड़ी कर दी। गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी