वुडन क्रेट्स निर्माण को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में हरकत में आए अधिकारी, कर्मचारियों पर भी गिर सकती है गाज

हैफेड में करोड़ों रुपये के घोटाले में अधिकारियों पर गाज गिरनी तय बताई जा रही है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के मुख्याधिकारी हरकत में आए हैं। इस संबंध कभी भी आरोपितों व मामले से जुड़े कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:15 PM (IST)
वुडन क्रेट्स निर्माण को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में हरकत में आए अधिकारी, कर्मचारियों पर भी गिर सकती है गाज
वुडन क्रेट्स निर्माण को लेकर करोड़ों रुपये के घोटाले मामले में हरकत में आए अधिकारी, कर्मचारियों पर भी गिर सकती है गाज

जागरण संवाददाता, करनाल : हैफेड में करोड़ों रुपये के घोटाले में अधिकारियों पर गाज गिरनी तय बताई जा रही है। दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के मुख्याधिकारी हरकत में आए हैं। इस संबंध कभी भी आरोपितों व मामले से जुड़े कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है। छह माह से कार्रवाई को जांच के नाम पर दबाकर बैठने वालों के खिलाफ भी जांच की बात सामने आई है। मामले में असंध व करनाल के हैफेड अधिकारियों से पूछताछ की गई है। फिलहाल हैफेड व कोआपरेटिव सोसायटी के अधिकारी अभी तक जांच तक ही सीमित होने की बात कर रहे हैं। बता दें कि हैफेड में वुडन क्रेट्स निर्माण के दौरान 2.57 करोड़़ रुपये का घोटाला सामने आया है। वर्ष 2018-19 से 2020-2021 के दौरान करनाल-असंध में निर्धारित मापदंडों के आधार क्रेट्स निर्माण नहीं किया गया है। क्रेट्स की संख्या, हल्की लकड़ी के अलावा कम कीलों का प्रयोग किया गया है और निर्माण के लिए बनाई गई कमेटी सदस्यों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए हैं। को-आपरेटिव सोसायटी हैफेड पंचकूला की आडिट टीम ने अप्रैल 2021 में जांच पूरी कर विभाग को सौंपने के बावजूद अभी तक कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया गया था। आडिट टीम की ओर से क्रेट्स में दीमक निरोधी प्रक्रिया न करना, समिति या हैफेड का मार्का न होना, बल्लों की लकड़ी में गांठें, क्रेट में बल्लों कम संख्या व लम्बाई कम बताई गई है। 20 अगस्त 2020 से शुरू हुई जांच में आठ माह के दौरान वर्ष 2018-19 से 2020-21 के दौरान वुडन क्रेट्स को भंडारण में प्रयोग के लायक नहीं माना गया। हैफेड जिला डीएम अनिल अहलावत ने बताया कि वुडन क्रेटस घोटाले में जांच को लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक उनके पास कार्यालय में किसी तरह के कार्रवाई के आदेश नहीं आए हैं। इसी तरह, जिला असिस्टेंट रजिस्ट्रार अनु कौशिक ने मामले पर बात न करके खुद को व्यस्त बताया है।

chat bot
आपका साथी