एनएसएस शिविर से होती है बच्चों के ज्ञान में वृद्धि : सपना जैन

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्री

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jan 2020 08:00 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 08:00 AM (IST)
एनएसएस शिविर से होती है बच्चों के ज्ञान में वृद्धि : सपना जैन
एनएसएस शिविर से होती है बच्चों के ज्ञान में वृद्धि : सपना जैन

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यायल में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का समापन हुआ। जिला प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर सपना जैन ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का सीधा लाभ बच्चों को मिलता है तथा उनका सर्वागिण विकास होता है। कैंप में वक्ता आकर बच्चों के ज्ञान में वृद्धि करते हैं। एसनएसएस के जिला कोर्डिनेटर संदीप गौतम ने भी बच्चों ने कक्षा में होने वाली साकारात्मक एवं नाकारात्मक बातों पर चर्चा करने के साथ-साथ बच्चों को नशाखोरी से दूर रहने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों की मदद करने में शर्माना नहीं चाहिए तथा बिना किसी हिचकिचाहट के निर्बल, असहाय एवं बुजुर्गों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश, विवेक छाबड़ा, प्रवीन कुमार, गौरव शर्मा, मंजू मिश्रा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी