रविवार को जिले में कोई नया केस नहीं, सक्रिय केस घटकर 17 बचे

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:51 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:51 AM (IST)
रविवार को जिले में कोई नया केस नहीं, सक्रिय केस घटकर 17 बचे
रविवार को जिले में कोई नया केस नहीं, सक्रिय केस घटकर 17 बचे

जागरण संवाददाता, करनाल :

कोरोना संक्रमण को लेकर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जबकि एक दिन में ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 8 तक पहुंच गया है। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 444535 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 404235 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1058 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 39986 पाजीटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 39419 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिला का पॉजिटिविटी रेट 7.10 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.58 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। इसके साथ-साथ जिले में रविवार को कोरोना से संक्रमित कोई नया पाजीटिव केस नहीं मिला। जिला में कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। जिला में अब तक 550 कोरोना पोजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 17 एक्टिव केस है।

लोगों की जागरूकता की वजह से कोरोना महामारी हार रही है। कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करते रहें। जो लोग दूसरे राज्यों से या किसी पर्यटन स्थल से वापस लौटे हैं वह अपने आपको आइसोलेट कर लें और कोरोना की जांच जरूर कराएं। थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण से जिला धीरे-धीरे मुक्त होता जा रहा है। इसके लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

- डा. योगेश शर्मा, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी