जिले में मंगलवार को नहीं मिला संक्रमण का कोई केस, तीन मरीज ठीक हुए

जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति में काफी सुधार देखने का मिल रहा है। मंगलवार को कोई भाी कोरोना मरीज जिले में नहीं मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:20 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:20 PM (IST)
जिले में मंगलवार को नहीं मिला संक्रमण का कोई केस, तीन मरीज ठीक हुए
जिले में मंगलवार को नहीं मिला संक्रमण का कोई केस, तीन मरीज ठीक हुए

जागरण संवाददाता, करनाल:

जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति में काफी सुधार हुआ है। मंगलवार को कोई भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। जबकि तीन मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। सक्रिय केस की संख्या घटकर अब महज 11 बची है।

सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 447292 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिनमें 406900 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिछले 24 घंटे में 1506 सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 39987 पाजिटिव केस सामने आए थे जिनमें से 39426 मरीज ठीक होकर घर चले गए। जिले का पाजिटिविटी रेट 7.06 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.37 प्रतिशत है। जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। जिला में अब तक 550 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। इस प्रकार जिला में कोरोना वायरस के 11 एक्टिव केस हैं।

वैक्सीनेशन अभियान से नियंत्रण में स्थिति

टीकाकरण से कोरोना को मात देने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। मंगलवार को जिले में अलग-अलग 38 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई गई। पांच हजार से अधिक डोज दी गई। जिले में अब तक पांच लाख 12890 लोगों को पहली डोज तथा एक लाख 63101 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक टीकाकरण के कारण स्थिति में काफी सुधार हुआ है। सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। इस समय नाममात्र केस ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को कोई केस नहीं मिला है। लोगों को सजग व सतर्क रहने की जरूरत है। लेकिन कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए लोगों से अपील है कि वह नियमित रूप से कोविड-19 के नियमों का पहले की भांति पालन करते रहें।

chat bot
आपका साथी