निफा ने कुंजपुरा में लगाया सातवां रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता करनाल बीस दिवसीय विशेष अभियान के तहत सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 07:45 AM (IST)
निफा ने कुंजपुरा में लगाया सातवां रक्तदान शिविर
निफा ने कुंजपुरा में लगाया सातवां रक्तदान शिविर

जागरण संवाददाता, करनाल : बीस दिवसीय विशेष अभियान के तहत सामाजिक संस्था नेशनल इंटिग्रेटेड फ़ोरम आफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्टस निफा की ओर से आयोजित सातवें शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इस अवसर पर रक्तदान के महत्व से अवगत कराया गया।

जनहित सोसायटी के सहयोग से कुंजपुरा के नए सामुदायिक केंद्र में आयोजित शिविर का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य चंचल राणा, सरपंच विजय कुमार, निफ़ा के संरक्षक सोहन राणा, अनिल गुप्ता, प्रेमपाल सागर, जगबिन्द सिंह, रामलाल, समाजसेवी राज सिंह, सुशील राणा, रोहताश लाठर, मुनीराज शर्मा, अमित सचदेवा व संस्था अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने किया। परियोजना निदेशक और लक्ष्य जनहित सोसायटी के प्रधान दिनेश बक्शी तथा समाजसेवी रवि भाटिया ने कहा कि रक्तदान से कमजोरी नहीं बल्कि गर्व की अनुभूति होती है। 100 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके दिनेश बक्शी ने कहा कि युवाओं को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए ताकि उनमें देश व समाजहित की भावना विकसित हो।

निफ़ा अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नु ने कहा कि जिले में रक्त व नेत्रदान के प्रति जागरुकता बढ़ी है। यहां के रक्त बैंक कभी खाली नहीं होते। उन्होंने बताया कि निफा करनाल सहित देश भर में रक्तदान, पौधारोपण की मुहिम चला रही है। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन जान बचाता है। जिला महासचिव हितेश गुप्ता ने बताया कि रविवार को अग्रवाल धर्मशाला तरावड़ी में शिविर लगेगा। युवा विग के पूर्व प्रधान गौरव पूनिया, जिला उपप्रधान गुरजंट सिंह व मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी