नगर निगम चुनाव : मतदाता पहचान पत्र के लिए मांगे दस्तावेज

जागरण संवाददाता, करनाल नगर निगम के आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 02:22 AM (IST)
नगर निगम चुनाव : मतदाता पहचान पत्र के लिए मांगे दस्तावेज
नगर निगम चुनाव : मतदाता पहचान पत्र के लिए मांगे दस्तावेज

जागरण संवाददाता, करनाल

नगर निगम के आम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी प्रबंध कर लिए हैं। मतदान 16 दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे शाम साढ़े चार बजे तक होगा। चुनाव में मतदाता पहचान-पत्र के अलावा अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज मतदान केंद्र पर ले जाकर मतदान कर सकेंगे। यह जानकारी डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने दी। उन्होंने बताया कि सभी मतदाता जिन्हें भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से फोटो पहचान-पत्र जारी किए हैं, वे सभी 16 दिसंबर को होने वाले नगर निगम के आम चुनाव में अपना वोटर कार्ड दिखाकर मतदान कर सकेंगे। ये हैं अन्य दस्तावेज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं को अब तक फोटो पहचान-पत्र प्राप्त नहीं हुए। वे अपनी पहचान साबित करने के लिए पासपोर्ट, ड्राइ¨वग लाइसेंस, आयकर पहचान-पत्र, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और स्थानीय निकायों और अन्य सार्वजनिक निकायों और अन्य लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र और प्राधिकृत बैंक या पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक, जिसमें फोटो लगा हो, स्वतंत्रता सेनानी पहचान-पत्र फोटो सहित, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग प्रमाण-पत्र फोटोग्राफ सहित, सक्षम अधिकारी की ओर से जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र और शस्त्र लाइसेंस और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा योजना के स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन दस्तावेज फोटोग्राफ सहित जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक व पेंशन भुगतान आदेश, पूर्व सैनिक की विधवा या आश्रित प्रमाण-पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश और संबंधित दस्तावेज जैसे पट्टा, पंजीकृत दस्तावेज, फोटोग्राफ सहित और यूआइडीएआइ कार्ड दिखाकर मतदाता मतदान कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी