सांसद ने सुनी जनसमस्याएं, संगठनों ने दिए ज्ञापन

सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को अपने नियमित दौरे के तहत करनाल में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें विभिन्न संगठनों की ओर से ज्ञापन भी दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 09:51 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 09:51 AM (IST)
सांसद ने सुनी जनसमस्याएं, संगठनों ने दिए ज्ञापन
सांसद ने सुनी जनसमस्याएं, संगठनों ने दिए ज्ञापन

जागरण संवाददाता, करनाल: सांसद संजय भाटिया ने वीरवार को अपने नियमित दौरे के तहत करनाल में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्हें विभिन्न संगठनों की ओर से ज्ञापन भी दिए गए।

सेक्टर 14 स्थित श्रीकृष्णा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में मेयर रेणु बाला गुप्ता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सुखीजा के सहयोग से सांसदों ने विभिन्न समस्याओं का तात्कालिक निस्तारण किया। इस दौरान करनाल सौरगीर महासभा के प्रधान रणधीर सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन दिया। एचएसआइडीसी वेल्फेयर एसोसिएशन और करनाल एग्रीकल्चर इंपलीमेंट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी सांसद के समक्ष अपनी मांगों को प्रमुखता से रखा। सांसद ने उचित फोरम में इन्हें पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा अपने दौरे के तहत सांसद ने इंद्री सहित जिले के अन्य स्थानों का भ्रमण करके समाज के विभिन्न वर्गो से संवाद किया और जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण भी किया।

chat bot
आपका साथी