भाविप के छठे वैक्सीनेशन कैंप में 195 लोगों को लगा कोरोना का टीका

वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारत विकास परिषद् शाखा ने नगरखेड़ा में वैक्सीनेशन कैंप लगवाया। इस दौरान सौ से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 05:40 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:40 AM (IST)
भाविप के छठे वैक्सीनेशन कैंप में 195 लोगों को लगा कोरोना का टीका
भाविप के छठे वैक्सीनेशन कैंप में 195 लोगों को लगा कोरोना का टीका

संवाद सहयोगी, घरौंडा : स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भारत विकास परिषद् शाखा ने नगरखेड़ा में आयोजित अपने छठे वैक्सीनेशन कैंप में 195 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण के कार्य में अग्रणी भारत विकास परिषद् पूरे उत्तर हरियाणा में विभिन्न शाखाओं के माध्यम से 68 कैंप लगवा चुकी है, जिसमें लगभग 18 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की सुरक्षा लेयर प्रदान की गई है। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे नगरखेड़े में कोरोना टीकाकरण कैंप शुरू हुआ। कैंप में उत्तर हरियाणा के प्रांतीय महासचिव धीरज भाटिया, शाखा अध्यक्ष राहुल गर्ग, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने कैंप की शुरुआत की। कोषाध्यक्ष सन्नी बजाज ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी संभाली और स्वास्थ्य विभाग से नितेश बंसल ने लोगों को कोरोना का टीका लगाया। लोगों में खासा उत्साह वैक्सीनेशन कैंप में दिखाई दिया। कुल 195 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगा। इन्हीं में 56 लोग ऐसे भी थे, जिनको दूसरी डोज लगाई गई। शाखा अध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि अब तक पांच कैंप लगाए जा चुके हैं और नगरखेड़ा में छठा कैंप लगाया गया था। इस दौरान 195 लोगों ने टीका लगवाया। इसके साथ अब तक संस्था ने 1470 लोगों को वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने लोगों से अपील की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन काफी जरूरी है। वहीं प्रांतीय महासचिव धीरज भाटिया ने बताया कि हरियाणा उत्तर में भी तीन महीनों के दौरान 68 कैंप लगाए गए और उनमें 18 हजार से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर वरुण गुप्ता, अरुण धीमान, सन्नी बजाज, धीरज भाटिया, विक्रांत राणा, कपिल गुप्ता, योगेश गुप्ता, हरीश गर्ग, दीपक शर्मा, विकास राणा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी