शुगर मिल के आधुनिकरण व विस्तारीकरण से स्थापित होंगे नए आयाम : अदिति

सहकारी चीनी मिल करनाल की प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि दी करनाल सहकारी चीनी मिल लिमिटेड करनाल की कार्यक्षमता 2200 टीसीडी से बढ़ाकर आधुनिकरण एवं विस्तारीकरण किया गया है। इससे नए आयाम स्थापित होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:32 PM (IST)
शुगर मिल के आधुनिकरण व विस्तारीकरण से स्थापित होंगे नए आयाम : अदिति
शुगर मिल के आधुनिकरण व विस्तारीकरण से स्थापित होंगे नए आयाम : अदिति

जागरण संवाददाता, करनाल: सहकारी चीनी मिल करनाल की प्रबंध निदेशक अदिति ने बताया कि दी करनाल सहकारी चीनी मिल लिमिटेड करनाल की कार्यक्षमता 2200 टीसीडी से बढ़ाकर आधुनिकरण एवं विस्तारीकरण किया गया है। इससे नए आयाम स्थापित होंगे।

उन्होंने बताया कि मिल में 3500 टीसीडी रिफाइंड शुगर से 5000 टीसीडी विस्तार योग्य 18 मेगावाट को बिजली उत्पादन संयंत्र सहित 263.08 करोड़ रुपये खर्च करके पूरा किया है। चीनी मिल द्वारा सोमवार को अपनी पूरी पिराई क्षमता से अधिक 3600 टीसीडी गन्ने की पिराई कर सोमवार तक 537800 क्विंटल गन्ने की पिराई की गई। अपने प्रथम पिराई सत्र के दौरान पूरी कार्यक्षमता उपलब्ध करके सहकारी चीनी मिलों में नया आयाम स्थापित किया है। इससे क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों में खुशी की लहर है।

प्रबंध निदेशक ने बताया कि करनाल मिल द्वारा इस वर्ष 55 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई के साथ 10.25 प्रतिशत औसतन चीनी रिकवरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दी करनाल सहकारी चीनी मिल लिमिटेड करनाल के क्षेत्र में गन्ना मुख्य फसल है। क्षेत्र के किसानों द्वारा पहले लगभग 55 से 60 लाख क्विंटल गन्ने का उत्पादन किया जाता था। जबकि पहले प्रति सीजन मिल की पिराई क्षमता केवल 35 लाख क्विटल गन्ने की ही थी, जिससे किसानों द्वारा शेष गन्ने को दूसरी मिलों में ले जाना पड़ता था एवं भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। नई मिल की स्थापना से करनाल क्षेत्र के 224 गांवों के 2800 किसानों के लगभग 22479 एकड़ भूमि के गन्ने की बिजाई करने वाले किसान व मजदूर लाभान्वित हो रहे हैं।इसके अतिरिक्त गन्ना बिजाई के लिए गन्ना विकास योजना 2022-23 के तहत विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल द्वारा किसानों को दी जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी