विधायक ने लिया कोहंड रेलवे पुल के निर्माण का जायजा

विधायक हरविद्र कल्याण ने कोहंड गांव में निर्माणाधीन ओवरब्रिज व अंडरब्रिज की स्थिति का जायजा लिया। ओवरब्रिज के कारण ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतों को भी सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश जारी किए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:25 AM (IST)
विधायक ने लिया कोहंड रेलवे पुल के निर्माण का जायजा
विधायक ने लिया कोहंड रेलवे पुल के निर्माण का जायजा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : विधायक हरविद्र कल्याण ने कोहंड गांव में निर्माणाधीन ओवरब्रिज व अंडरब्रिज की स्थिति का जायजा लिया। ओवरब्रिज के कारण ग्रामीणों को पेश आ रही दिक्कतों को भी सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने रेलवे पूल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कहा, ताकि ग्रामीणों को इसका जल्द फायदा मिल सके। कोहंड गांव में रेलवे फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) व रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य किया जा रहा है। करीब 50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल से दर्जनों गांवों का फायदा होगा। निर्माणकार्य के दौरान ग्रामीणों को आ रही परेशानियों को जानने के लिए रविवार शाम को विधायक हरविद्र कल्याण मौके का मुआयना करने पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक हरविद्र कल्याण के सामने कई तरह की दिक्कतें रखी। विधायक ने अधिकारियों का निर्देश देते हुए कहा कि किसी तरह की कोताही निर्माण के दौरान ना बरतें। निर्माण कार्य के दौरान यदि किसी ग्रामीण को समस्या आ रही है तो समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें और निर्माण कार्य में तेजी लाएं। संवाद सहयोगी, इंद्री : विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के नाते आमजन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना तथा दिन-रात हलके की जनता की सेवा करना उनका दायित्व है। सोमवार को जनसमस्याएं सुनने के बाद विधायक ने बताया कि अधिकाश समस्याएं ग्रामीण क्षेत्र से आ रही हैं। इनमें ज्यादातर समस्याएं निकासी की हैं। उन्होंने कई गांवों में जाकर स्वयं निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों को जल्द ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए। इस मौके पर महिन्द्र सिंह पंजोखरा, देवराज, अली अब्बास, सुभाष खेड़ा, डा. पवन कुमार, कृष्ण देव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी