चिटफंड में मुनाफे की आड़ में लाखों ठगे

जागरण संवाददाता करनाल चिटफंड कंपनी में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:30 AM (IST)
चिटफंड में मुनाफे की आड़ में लाखों ठगे
चिटफंड में मुनाफे की आड़ में लाखों ठगे

जागरण संवाददाता, करनाल : चिटफंड कंपनी में निवेश कर बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक महिला के साथ लाखों रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 11 आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पानीपत के न्यू प्रकाश नगर वासी पुष्पा देवी ने एसपी गंगाराम पूनिया को शिकायत दी है, जिसमें आरोप लगाते हुए बताया कि पानीपत निवासी आरोपित मनमोहन के साथ उनकी पहचान थी। वर्ष 2017 में उन्होंने उसे आरोपित मनजीत, सुमन व अमित से मिलाया और उन्होंने बताया कि एक कंपनी बनाई है, जिसमें निवेश करने से हर रोज एक प्रतिशत राशि वापस मिलेगी, जबकि सदस्यता लेने पर यह तीन फीसद मिलने लगेगी। उसे दिसंबर 2017 को करनाल हवेली में एक कार्यक्रम में बुलाया, जिसमें अन्य लोग भी शामिल थे। उसे झांसे में लेकर एक लाख पांच हजार रुपये की नकदी व 70 हजार रुपये का चेक ले लिया। इसके बाद आरोपित उससे समय-समय पर कभी चैक से तो कभी नकदी राशि लेते रहे।

बाद में आरोपितों ने कहा कि एक फरवरी 2018 से उसका प्रोफिट मिलना शुरू हो जाएगा, लेकिन जब कोई प्रोफिट नहीं मिला तो आरोपित टाल-मटोल करने लगे। इसी बीच एक बार फिर होटल में कार्यक्रम किया और उससे फिर लाखों रुपये ले लिए। बार-बार टालमटोल करने पर उसने पानीपत में पंचायत बुलाई, जिसमें जल्द पैसे वापस कर देने का भरेासा दिया। इसके बाद आरोपित उसे धमकी देने लगे। मार्च 2018 में आरोपित फिर करनाल के एक होटल में कार्यक्रम कर रहे थे, जहां वह अपनी राशि वापस लेने के लिए पहुंच गई। उसे देख कई आरोपित वहां से फरार हो गए जबकि आरोपित मनजीत उनके साथ पानीपत गया और फिर उन्हें भरोसा दिया कि 15 दिन में राशि लौटा दी जाएगी। इसके बाद आरोपितों ने फिर राशि देने से इंकार कर दिया और उसे धमकी दी जाने लगी।

एसपी के आदेशानुसार पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनजीत, सुमन, रजत, अमित, सुमित, ललित, कर्म सिंह, सतीश, ललित उर्फ राजा, मनमोहन व तासीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर थाना एसएचओ बलजीत सिंह का कहना है कि फिलहाल शिकायत के अनुसार केस दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी