शिविर में 82 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

गांव सुल्तानपुर में मेडिकल जांच शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:40 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:40 AM (IST)
शिविर में 82 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
शिविर में 82 मरीजों की स्वास्थ्य जांच

फोटो 25 संवाद सहयोगी, तरावड़ी : गांव सुल्तानपुर में मेडिकल जांच शिविर में करनाल के नागरिक अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कमल ने मरीजों की जांच की। जांच शिविर में 82 से ज्यादा मरीजों की स्वास्थ्य जांच के साथ सभी मरीजों को दवा वितरित की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कमल ने ग्रामीणों को कोविड-19 कोरोना महामारी से बचाव के लिए अहम जानकारियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकलें। शारीरिक दूरी का पालन करें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

डा. विनोद कमल ने मच्छरों से पैदा होने वाली कई बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और कहीं भी गंदा अथवा साफ पानी जमा न होने दें। मच्छर इसी पानी में पैदा होते हैं और बीमारियां फैलाते हैं। डा. विनोद कमल ने बताया कि उनकी ओर से नीलोखेड़ी ब्लाक के प्रत्येक गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे। इससे पहले राजगढ़, तरावड़ी, तखाणा, पखाणा व अंजनथली समेत कई गांवों में शिविर लगाकर एक हजार से ज्यादा मरीजों को परामर्श दिया जा चुका है। इस अवसर पर सरपंच रमन चौहान, सुरेंद्र पाल, देवा सिंह, राजेश पंवार, प्रवीण कुमार, विनोद नंबरदार, अजमेर सिंह, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार, आशा वर्कर कान्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी