मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में कम रजिस्ट्रेशन, विधायक खफा

आधी-अधूरी जानकारी के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:55 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:55 AM (IST)
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में कम रजिस्ट्रेशन, विधायक खफा
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में कम रजिस्ट्रेशन, विधायक खफा

संवाद सहयोगी, घरौंडा : आधी-अधूरी जानकारी के साथ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले में पहले दिन ही विधायक हरविद्र कल्याण अधिकारियों व कर्मचारियों पर नाराज दिखाई दिए। अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी तो विधायक के सवालों का जवाब भी नहीं दे पाए। वहीं दो साल से गाय के बीमे को लेकर भटकने वाले व्यक्ति की समस्या सुनकर विधायक सख्त नजर आए।

उन्होंने एसडीएम को तुरंत मामले पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि अंत्योदय मेले का उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। लेकिन स्टाल पर किस सोच के साथ अधिकारी व कर्मचारी बैठे हैं और कैसे पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। विधायक हरविद्र कल्याण सोमवार को बरसत रोड स्थित तहसील कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय मेले का अवलोकन करने पहुंचे थे।

विधायक ने स्टाल पर बैठे अधिकारियों व कर्मचारियों से सवाल किया कि किस सोच के साथ बैठे हैं। पात्र लोगों को कैसे जानकारी दे रहे हो। सरकार की योजनाओं का लोगों को कैसे लाभ मिलेगा। विधायक के सवालों से अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए क्योंकि उनके पास विधायक के सवालों का जवाब नहीं था। आधे-अधूरे आंकड़ों के साथ बैठे अधिकारी व कर्मचारी विधायक के सवालों से सहमे दिखाई दिए। मेले में पहुंचे लोगों से विधायक रूबरू हुए और समस्याएं भी जानीं। ----बाक्स---

गाय का बीमा लेने के लिए दो साल से लगा रहे चक्कर

गांव कालरम निवासी सुरेन्द्र ने कहा कि अपनी गाय का बीमा लेने के लिए दो साल से चक्कर लगा रहा हूं। सुनने वाला कोई अधिकारी नहीं है। ग्रामीण की समस्या सुन विधायक कल्याण ने सख्त रवैया अपनाया और संबंधित अधिकारी को बुलाया, लेकिन मौके पर अधिकारी न होने पर उन्होंने एसडीएम डा. पूजा भारती को निर्देश दिए कि समस्या का तुरंत समाधान करें। ----बाक्स--

विधायक के आते ही मिला अनुमोदन

विधायक ने मेले में खड़े गांव कोहंड निवासी सोनू से सवाल किया कि वह किस लिए आया। विधायक ने उसके फार्म की पूरी प्रक्रिया देखने के लिए सभी स्टालों पर गए और अधिकारियों से भी जानकारी ली। सोनू का फार्म अंतिम दौर पर पहुंचा तो फार्म अनुमोदन नहीं मिला, तो विधायक ने इस पर सवाल किया। आनन-फानन में अधिकारियों ने सोनू के फार्म का अनुमोदन करवाया। ----बाक्स----

58 फीसद पात्र ही पहुंचे

अंत्योदय मेले में विभिन्न विभागों के 18 स्टाल लगाए गए थे। पहले दिन 409 लाभ पात्रों को प्रशासन की तरफ से आमंत्रित किया गया था लेकिन मेले में केवल 241 लाभार्थी ही पहुंचे। सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिए मेले आयोजित कर रही है लेकिन मेले में लाभार्थियों का न पहुंचना सवाल खड़े करता है। मत्स्य विभाग, सीएससी, हरहित स्टोर, उद्यान विभाग, एमएसएमई पर कोई रजिस्ट्रेशन ही नहीं आया। एसबीआइ, रेडक्रास, सीबीआई बैंक, कौशल विकास का आंकड़ा भी एक से तीन के बीच रहा। इस पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि संबंधित विभाग अपने स्तर पर लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक करें। पशुपालन विभाग के स्टाल पर लोगों की खासी रूचि रही, जहां 66 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। वहीं महिला विकास निगम पर 41, मनरेगा में 34 व आजीविका मिशन में 30 लोगों ने आवेदन किया।

chat bot
आपका साथी