राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना जींद हुए दिव्यांग

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर जींद में 16 से 1

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:39 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:39 AM (IST)
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना जींद हुए दिव्यांग
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना जींद हुए दिव्यांग

जागरण संवाददाता, करनाल : हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर जींद में 16 से 18 फरवरी होने वाली दिव्यांग बच्चों की राज्य स्तरीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता तथा स्पैल बी, वर्तनी, चर्चा व कहानी लेखन कार्यक्रम में जिला भर से 50 बच्चों के समूह को जिला परियोजना संयोजक सपना जैन ने खेलों का सामान भेंट कर रवाना किया।

सहायक परियोजना संयोजक नीलम महाजन ने बताया कि जिला स्तर पर विभिन्न प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए दिव्यांग बच्चों के साथ वर्तनी व योगा की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए म¨हद्र कुमार मुख्याध्यापक नन्होड़ा की अगुवाई में रवाना हुई। सपना ने कहा कि सभी बच्चे अपने-अपने खेल में पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन करके जिले का नाम रोशन करें।

इस मौके पर म¨हद्र खेड़ा, जसवंत बांकुरा,राम मूर्ति, सीमा विशेष, उर्मिल, सोनिया, पंकज मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी