ट्राली से कुचले जाने पर मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरो ने मंडी में की हड़ताल

अनाज मंडी में ट्रैक्टर ट्राली से कुचले जाने पर एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मजदूर श्याम सुंदर जब तरावड़ी अनाज मंडी में मजदूरी का कार्य कर रहा था तो अचानक वह ट्राली से कुचला गया जिसके बाद तुरंत घायल अवस्था में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भिजवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:59 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:59 AM (IST)
ट्राली से कुचले जाने पर मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरो ने मंडी में की हड़ताल
ट्राली से कुचले जाने पर मजदूर की मौत, गुस्साए मजदूरो ने मंडी में की हड़ताल

संवाद सहयोगी, तरावड़ी : अनाज मंडी में ट्रैक्टर ट्राली से कुचले जाने पर एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय मजदूर श्याम सुंदर जब तरावड़ी अनाज मंडी में मजदूरी का कार्य कर रहा था तो अचानक वह ट्राली से कुचला गया जिसके बाद तुरंत घायल अवस्था में उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में इलाज के लिए भिजवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मजदूर श्याम सुंदर की मौत से गुस्साए सैकड़ों मजदूरों ने तरावड़ी अनाज मंडी में अपना कामकाज बंद कर दिया। उन्होंने हड़ताल का ऐलान करते हुए कहा कि जब तक आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता और मृतक श्याम सुंदर की परिवार की आर्थिक मदद नहीं की जाती तब तक वह तरावड़ी अनाज मंडी में मजदूरी का कार्य नहीं करेंगे। गुस्साए मजदूरों ने तरावड़ी के अंजनथली रोड पर स्थित अनाज मंडी का भी गेट बंद कर दिया, जिसके कारण मंडी का कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया। हालांकि तरावड़ी अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान वीरेंद्र बंसल एसोसिएशन की तरफ से मजदूरों की लेबर को समझाने के लिए भी पहुंचे, लेकिन मजदूरों का कहना था कि जब तक ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता और मृतक मजदूर श्याम सुंदर के परिवार की आर्थिक मदद नहीं की जाती, तब तक वह हड़ताल जारी रखेंगे। मजदूरों ने कहा कि मंडी में किसी भी प्रकार का कार्य नहीं करेंगे। इधर सूचना मिलते ही तरावड़ी थाना प्रभारी मनोज वर्मा भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मंडी में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को भी बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक तरावड़ी अनाज मंडी में मजदूर हड़ताल पर थे और मंडी का एक गेट मजदूरों ने बंद किया हुआ था। थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे थे। मृतक का नाम श्याम सुंदर बताया जा रहा है, जिसके आधार कार्ड पर पता पश्चमी बंगाल है और यह मजदूर तरावड़ी मंडी में कार्य कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी