मानी गई मांगों को लागू करे प्राधिकरण : जोगी राम

पिछले पांच दिनों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के कर्मचारी विभाग के कार्यालय में आंदोलनरत है। धरना देकर कर्मचारी सरकार व विभाग से मांग कर रहे हैं कि उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:31 PM (IST)
मानी गई मांगों को लागू करे प्राधिकरण : जोगी राम
मानी गई मांगों को लागू करे प्राधिकरण : जोगी राम

करनाल (वि) : पिछले पांच दिनों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कर्मचारी यूनियन के कर्मचारी विभाग के कार्यालय में आंदोलनरत है। धरना देकर कर्मचारी सरकार व विभाग से मांग कर रहे हैं कि उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान किया जाए। अधिकारी कम से कम उन मांगों को लागू कर ही दे, जिनकी सरकार घोषणा कर चुकी है या जिनका हल स्थानीय स्तर पर निकाला जा सकता है। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनियन के ब्रांच प्रधान जोगी राम शर्मा ने की व संचालन कार्यालय सचिव कश्मीरी लाल ने किया। सर्कल प्रधान सेवाराम ने कहा विभागीय प्रशासन को चेताया कि अगर मांगों व समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं होता तो धरने प्रदर्शन का रूप बड़ा होगा। प्रदेशभर से कर्मचारियों को करनाल में एकत्रित करके रोष प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग में प्रमोशन काफी लंबे समय से पेंडिग है। स्टाफ क्वार्टरों की मरम्मत करवाए जाने की आवश्यकता है। जोगी राम शर्मा ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों का तीन महीनों का वेतन बकाया है। रिटायर कर्मचारियों को एलटीसी का लाभ मिले। हुडा विभाग के कर्मचारियों की सभी मांगों व समस्याओं का हल करवाने के लिए आंदोलन की शुरूआत कर दी गई है। अब कर्मचारी शांत नहीं बैठेंगे। यूनियन की कोई नई मांग नहीं है। सरकार के आदेशानुसार अधिकारी पुरानी मांगों को जल्द लागू करें। ठेकेदारों के अधीन कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को डीसी रेट पर वेतन मिलना चाहिए। सभी कच्चे कर्मचारियों का पीएफ काटकर खातों में जमा करवाया जाए। इस अवसर पर रामस्नेही, गुरविद्र सिंह, विष्णु प्रसाद, पवन राणा, ऋषिपाल, जयपाल, महाबीर, एसपी त्यागी, बीर सिंह, बलबीर सिंह, पन्ना लाल, रमेश वर्मा, दुश्यंत राणा व शीशपाल राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी