इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जोगी नाथ समाज

-संगठन ने सीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:25 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:25 AM (IST)
इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जोगी नाथ समाज
इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जोगी नाथ समाज

फोटो---43 नंबर है।

-संगठन ने सीएम के नाम प्रेषित ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जागरण संवाददाता, करनाल : इंसाफ की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय युवा जोगी नाथ समाज संगठन के बैनर तले युवाओं ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। जोगी समाज की बहन-बेटियों के साथ हो रही छेड़खानी व दुष्कर्म की घटनाओं पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि पानीपत, पलवल व करनाल में हुई घटनाओं पर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है।

संगठन के बैनर तले एकत्रित हुए योगी ओमप्रकाश पुंडीर, नवीन जोगी, प्रदीप जोगी, धर्मेंद्र जोगी व तेजपाल जोगी ने कहा कि पहला मामला पलवल के भूपगढ़ गांव से हैं। यह समाज की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना के एक माह के बाद भी पुलिस ने ने अभी तक आरोपित की गिरफ्तार नहीं की है। दबंग लोग पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। 19 सितंबर को पानीपत के कृष्णपुरा इलाके में भूमि विवाद को लेकर करीब 50 युवाओं ने महिपाल जोगी, उनकी पत्नी कविता सहित परिवार की अन्य महिलाओं के साथ मारपीट की और अभद्रता की। इस मामले में पुलिस ने अभी तक एफआइआर नहीं की है। एक अन्य घटना करनाल के कलामपुरा गांव की है। इसमें गांव के दबंग युवकों ने अशोक जोगी पर हमला किया। इस मामले में भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इन सब घटनाओं ने जोगी समाज को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए प्रदर्शन करने का कदम उठाना पड़ा। इसके बाद भी आरोपितों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो जोगी समाज के युवा सड़कों पर बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी