पीटीआइ से किए वादे को सरकार करे पूरा : जगतार सिंह

जागरण संवाददाता करनाल लघु सचिवालय के सामने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:29 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:29 AM (IST)
पीटीआइ से किए वादे को सरकार करे पूरा : जगतार सिंह
पीटीआइ से किए वादे को सरकार करे पूरा : जगतार सिंह

जागरण संवाददाता, करनाल : लघु सचिवालय के सामने हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले पीटीआइ का धरना 132 वें दिन जारी रहा। पांच शिक्षक धरने पर बैठें। अध्यक्षता जिला प्रधान संदीप बलड़ी ने की। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य उपप्रधान जगतार सिंह ने कहा कि बीते छह अक्टूबर को मुख्यमंत्री से चंडीगढ़ में वार्ता हुई थी। सीएम ने बर्खास्त पीटीआइ को समायोजित करने का वादा किया था। सरकार को चाहिए कि वादा जल्द से जल्द पूरा करे। स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक पीटीआइ के हजारों पद खाली पड़े हैं। मंच संचालन शिव कुमार गोंदर ने किया। इस अवसर पर सीटू से जोगा सिंह, राकेश राठी, वीना, तेजबीर मान, राजेश संगोही, कुलदीप राणा, सेवा सिंह, नरेश, एसपी भारद्वाज, चिराग बिसला, राम कुमार, हिमांशु वत्स, राजेश कबीरपंथी व बीर सिंह लाठर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी