डिपो होल्डर्स की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर संस्पेंड

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के केंद्र पर तैनात निरीक्षक को विभाग ने सस्पेंड कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 08:47 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 08:47 AM (IST)
डिपो होल्डर्स की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर संस्पेंड
डिपो होल्डर्स की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर संस्पेंड

संवाद सहयोगी, इंद्री : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के केंद्र पर तैनात निरीक्षक को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के बाद उन्हें मुख्यालय चंडीगढ़ में रिपोर्ट करनी होगी। डिपो होल्डर्स ने इंस्पेक्टर पर रिश्वत मांगने के आरोप की शिकायत उच्चाधिकारियों को की थी। मिली जानकारी अनुसार 12 जुलाई को इंद्री क्षेत्र के करीब 40 डिपो होल्डर्स ने इंस्पेक्टर के खिलाफ डीएफएससी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में डिपो होल्डर्स ने निरीक्षक पर आरोप लगाए थे कि निरीक्षक उन्हें एक माह में केवल एक ही राशन बांटने की बात कहता है और विरोध करने पर इंस्पेक्टर राशन सप्लाई बंद करने की धमकी देता है।डिपो होल्डर रामपाल, नारायण, मनोज के अनुसार 12 जुलाई को शिकायत दी थी। इसके बाद कार्रवाई नहीं हुई पांच दिन बाद निदेशक के नाम शिकायत भेजी। इस मामले में डीएफएससी निशांत राठी का कहना है कि इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ को सस्पेंड कर दिया गया है। अब उसे मुख्यालय में रिपोर्ट करनी होगी।

गौरतलब है कि यह मामला काफी दिनों से चर्चा में चल रहा है। करीब 40 डिपो होल्डर्स द्वारा शिकायत करने के बाद उच्चाधिकारियों ने जांच टीम गठित की थी। टीम ने इंद्री में आकर जांच पड़ताल की। डिपो होल्डरों के ब्यान भी दर्ज किए गए थे। शिकायतकर्ता डिपो होल्डर एक तरफ और दूसरी ओर आरोपित इंस्पेक्टर के पक्ष में भी कुछ डिपो होल्डर्स द्वारा टीम के सामने ब्यान दिए जाने की बात सामने आई थी। उसके बाद जांच टीम ने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी लेकिन जब कई दिन बाद भी आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी तो डिपो होल्डर्स ने गुढ़ा में एकत्र होकर रोष प्रदर्शन भी किया था।

chat bot
आपका साथी