सेमिनार में अटल भू योजना के बारे में दी जानकारी

ग्राम पंचायत नगला मेघा व डाक वाला में अटल भूजल योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन पर एक सेमिनार किया गया। जिसमें ग्राम सचिव सुभाष सरपंच कुलदीप रावल ने अध्यक्षता की। इस सेमिनार में अटल भूजल योजना के तहत गांव का जल सुरक्षा प्लान तैयार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:05 PM (IST)
सेमिनार में अटल भू योजना के बारे में दी जानकारी
सेमिनार में अटल भू योजना के बारे में दी जानकारी

जागरण संवाददाता, करनाल : ग्राम पंचायत नगला मेघा व डाक वाला में अटल भूजल योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन पर एक सेमिनार किया गया। जिसमें ग्राम सचिव सुभाष सरपंच कुलदीप रावल ने अध्यक्षता की। इस सेमिनार में अटल भूजल योजना के तहत गांव का जल सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। इस अवसर पर दर्जनभर किसानों ने अपने खेतों में माइक्रो इरिगेशन के तहत अंडरग्राउंड पाइपलाइन लगवाने के लिए आवेदन किया और नगला मेघा गांव में किसानों ने अपने खेतों में इंजेक्शन वेल लगवाने के लिए आवेदन किया। इस मौके पर अटल भूजल योजना के सूचना संचार एवं शिक्षा विशेषज्ञ सूबा सिंह समौरा ने किसानों को सूक्ष्म सिचाई विधि ड्रिप सिस्टम फव्वारा सिस्टम अंडरग्राउंड पाइप लाइन फसल विविधिकरण को बढ़ावा देने की अपील की। खंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पूर्ण चंद सैनी ने हरियाणा आजीविका मिशन की महिलाओं वह गांव के किसानों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमें अपने गांव को सौंदर्य करण में लाने के लिए आपने घर पर अलग-अलग कचरा दान लगाने चाहिए और गांव की फिरनी को साफ सुथरा रखना चाहिए। गांव में जल स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए हमें व्यर्थ में पानी नहीं बहाना चाहिए। क्योंकि आजकल जितने भी हमारे जोहड़ है उनका गन्दा पानी घरों में वापस आ जाता है और नालियों में ही खड़ा रहता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पानी को बचाना चाहिए बाकि हमारा पर्यावरण साफ सुथरा रहे। इस अवसर पर जल संरक्षण विशेषज्ञ मनजीत सिंह शोभित अग्रवाल प्रीत कौर कामना हेल्थ वर्कर डा. आरती, सुनीता, सुषमा, रेनू बाला, राजा, तोमर, दीपा, मनदीप कौर, शीलू, रजनीश, मोनिका व वंदना उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी