कोरोना के मद्देनजर भाजपा ने शुरू की हेल्प डेस्क

कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार भाजपा ने पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को करनाल भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री वेद पाल एडवोकेट द्वारा हेल्प डेस्क को आरंभ करते हुए दो हेल्पलाइन नंबर 8950843310 और 8950653310 जारी किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:09 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:09 AM (IST)
कोरोना के मद्देनजर भाजपा ने शुरू की हेल्प डेस्क
कोरोना के मद्देनजर भाजपा ने शुरू की हेल्प डेस्क

जागरण संवाददाता, करनाल

कोरोना संकटकाल में लोगों की मदद करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार के निर्णय अनुसार भाजपा ने पूरे प्रदेश में जिलास्तर पर हेल्प डेस्क की शुरुआत कर दी है। मंगलवार को करनाल भाजपा कार्यालय में प्रदेश महामंत्री वेद पाल एडवोकेट द्वारा हेल्प डेस्क को आरंभ करते हुए दो हेल्पलाइन नंबर 8950843310 और 8950653310 जारी किए गए।

प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि इन नंबरों के जरिये लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सेवा कार्यों में विश्वास रखती है इसलिए प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय नेतृत्व ने संवाद करके हरियाणा में कोविड से आने वाली जनमानस की समस्याओं से निजात के लिए अलग-अलग व्यवस्था के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है। पूरे प्रदेश में इस प्रकार के हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जोकि पूछताछ केंद्र की तरह जानकारियां प्रदान करेंगे। हेल्प डेस्कों के माध्यम से लोगों को अस्पतालों में दवाइयों की समस्या या वैक्सीनेशन संबंधित समस्या, अस्पतालों में बेड आदि की समस्या के साथ-साथ सैनिटाइजेशन या मास्क वितरण में आने वाली समस्याओं को दूर करने में सहायता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला करनाल में कोविड 19 वॉलंटियर सूची को जारी करते हुए इस कमेटी में मेडिकल हेल्प लाइन का संयोजक मीना कांबोज व सुनील गोयल, प्लाज्मा व्यवस्था में सहयोग के लिए मुकेश अरोड़ा, ललित दाबड़ा, मास्क व सैनिटाइजर वितरण का संयोजक सतीश राणा व नरेन्द्र गौरसी को बनाया गया है। बेड व्यवस्था व दवाइयों में सहयोग की जिम्मेदारी डा राजेश आनंद व डा अशोक कुमार, वेंटीलेटर व आक्सीजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी जयपाल शर्मा व प्रवीण लाठर को दी गई है। इसके साथ-साथ गाड़ियों व राशन की व्यवस्था के लिए घरौंडा विधानसभा के लिए विधायक हरविदर कल्याण, असंध विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्व विधायक बक्शीश सिंह, नीलोखेड़ी से पूर्व विधायक भगवान दास कबीरपंथी, इन्द्री से विधायक रामकुमार कश्यप व मेयर रेणु बाला गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। आइटी सैल की व्यवस्था रोहित सिधवानी संभालेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, मुख्यमंत्री के करनाल विधानसभा प्रतिनिधि संजय बठला, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश अघी, शमशेर नैन, सुनील गोयल, उमेश चानना व जय पाल शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी