लैंड माफिया की करतूत : बजीदा रोड पर मंडी के साथ काट डाली अवैध कॉलोनी

जागरण संवाददाता करनाल शहर में तेजी से फैल रहे लैंड माफिया ने बजीदा रोड पर अवैध कॉ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 02:24 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 02:24 AM (IST)
लैंड माफिया की करतूत : बजीदा रोड पर मंडी के साथ काट डाली अवैध कॉलोनी
लैंड माफिया की करतूत : बजीदा रोड पर मंडी के साथ काट डाली अवैध कॉलोनी

जागरण संवाददाता करनाल

शहर में तेजी से फैल रहे लैंड माफिया ने बजीदा रोड पर अवैध कॉलोनी काट कर गरीबों को प्लॉट बेच दिए। प्लॉट खरीदने वालों को बहकाया गया कि जल्द ही यह कॉलोनी नियमित हो जाएगी। यही झांसा देकर यहां प्लाट बेचे जा रहे हैं। इस तरह की कॉलोनियों में नियमों के मुताबिक रजिस्ट्री नहीं हो सकती। यूथ फॉर चेंज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट राकेश ढुल ने बताया कि चुनाव नजदीक आते ही अवैध कॉलोनियां काटने का सिलसिला तेज हो रहा है, क्योंकि लैंड माफिया को मालूम होता है कि इस दौरान अधिकारी कार्रवाई करने से बचते हैं। एडवोकेट राकेश ने बताया कि यह कॉलोनी कोई चोरी छिपे नहीं, बल्कि सरेआम कट रही है। यह भी संभव नहीं है कि प्रशासन को इसकी जानकारी न हो। लैंड माफिया का बड़ा नेटवर्क कर रहा काम

बताया जा रहा है कि लैंड माफिया का बड़ा नेटवर्क यहां काम कर रहा है। शहर के आसपास की जमीन को माफिया खरीदने के लिए हर हथकंडा अपनाते हैं। छोटे किसानों को डराकर या फिर उन्हें परेशान कर उनकी जमीन सस्ते दाम पर हथिया लेते हैं। ज्यादातर अवैध कॉलोनियों के लिए इसी तरह से जमीन ली गई है। लैंड माफिया की गतिविधियों पर लगातार सवाल उठ रहे आरटीआइ एक्टिविस्ट विकास शर्मा ने बताया कि यह मनी लां¨ड्रग और हवाला कारोबारियों की मिलीजुली गतिविधियां है। अधिकारियों की जिम्मेदारी होनी चाहिए फिक्स

एडवोकेट ढुल ने मांग की कि अवैध कालोनी के मामले में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। अधिकारी यदि सही से काम करें तो कोई कारण नहीं अवैध कालोनी काटी जा सके। यदि ऐसी कालोनी की रजिस्ट्रियों को बंद कर दिया जाए तो एक दम से इनका धंधा बंद हो सकता है। इसी तरह से नगर निगम और टाउन एंड कंट्री प्ला¨नग को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए। जागरण सलाह : लोग अवैध कॉलोनी में इसलिए प्लॉट खरीदते हैं क्योंकि यह उन्हें सस्ता पड़ जाता है, लेकिन अब ऐसी कई योजनाएं है, जिनमें सस्ते प्लाट और फ्लैट आसानी से मिल सकते हैं। करनाल में ही इस तरह की कई योजनाएं चल रही है। यहां प्लाट, फ्लैट आसानी से मिल सकते हैं। अवैध कॉलोनी क्योंकि लैंड माफिया काटता है, उसकी कोशिश ज्यादा पैसा बचाने की होती है। इसलिए वे न तो ऐसी सुविधा देता है, जिससे कॉलोनी में रहन-सहन आसान हो, न ही वह प्ला¨नग से कॉलोनी काटता है। इसलिए वहां प्लॉट खरीदने वाले को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी