योजना के तहत युवाओं को दिए हेलमेट

पूर्व विधायक भगवानदास की अध्यक्षता में पंजाबी धर्मशाला में हर सर हेलमेट योजना के तहत युवाओं को हेलमेट बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:20 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:20 AM (IST)
योजना के तहत युवाओं को दिए हेलमेट
योजना के तहत युवाओं को दिए हेलमेट

फोटो 24 संवाद सूत्र, नीलोखेड़ी : पूर्व विधायक भगवानदास की अध्यक्षता में पंजाबी धर्मशाला में हर सर हेलमेट योजना के तहत युवाओं को हेलमेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि सांसद संजय भाटिया के पुत्र चांद भाटिया ने शिरकत की। कार्यक्रम में 40 हेलमेट वितरित किए गए। चांद भाटिया ने कहा कि हेलमेट पहनना जरूरी है। 11 जुलाई को मुख्यमंत्री के सहयोग से शुरू की गई योजना खासतौर पर लर्निंग लाइसेंस धारकों के लिए तैयार की गई थी। दस हजार हेलमेट बांटने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम के अध्यक्ष भगवान दास कबीरपंथी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं का जीवन राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक सामाजिक अभियान है। सिर पर हेलमेट होने से चालक की जान बच सकती है। इस अवसर पर अमरदीप, लवली कुकरेजा, राजेश शर्मा, राजबीर, कुलदीप पंचाल, महेन्द्र बाकीपुर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी