विकास कार्यो के प्रति सजगता बरतें अफसर, लीपापोती बर्दाश्त नहीं : हरविद्र

घरौंडा के विधायक हरविद्र कल्याण ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो के प्रति सजगता बरतें। किसी भी प्रकार की लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी का प्रचार करें ताकि आम आदमी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:40 PM (IST)
विकास कार्यो के प्रति सजगता बरतें अफसर, लीपापोती बर्दाश्त नहीं : हरविद्र
विकास कार्यो के प्रति सजगता बरतें अफसर, लीपापोती बर्दाश्त नहीं : हरविद्र

जागरण संवाददाता, करनाल : घरौंडा के विधायक हरविद्र कल्याण ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो के प्रति सजगता बरतें। किसी भी प्रकार की लीपापोती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी का प्रचार करें ताकि आम आदमी को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आम आदमी यदि जन प्रतिनिधियों से मिलता है तो समझा जाएगा कि विभाग का अधिकारी अपने काम में लापरवाही कर रहा है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विधायक शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने एक-एक करके सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य शुरू करें उसमें पारदर्शिता हो समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। जहां दिक्कत आती है उसको तुरंत संज्ञान में लाया जाए ताकि समय से कार्य को पूरा किया जा सके। डीसी निशांत यादव ने विधायक को आश्वासन दिया कि अधिकारी चल रहे हर विकास कार्य पर नजर रखेंगे। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर एडीसी योगेश कुमार, एसडीएम घरौंडा डा. पूजा भारती, सीएमओ डा. योगेश शर्मा, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बसताड़ा का तालाब किया जाएगा विकसित

विधायक ने बताया कि बसताड़ा गांव शिक्षा का हब बनने की ओर विकसित हो रहा है। घरौंडा शहर यहां से दो किलोमीटर है जबकि पंडित दीनदयाल उपाध्याय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय कुटेल करीब चार किलोमीटर है। इसी तरह गांव के नजदीक ही हुडा का सेक्टर विकसित किया जा रहा है तथा जीटी रोड पर आवाजाही के साथ गांव की जमीन काफी विकसित हो रही है। इसके लिए बसताड़ा गांव के जीटी रोड पर स्थित तालाब को शहर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में लोगों को काफी लाभ मिलेगा। पांच किलोमीटर से बाहर नहीं होगा स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल

विधायक ने बताया कि घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा गांव नहीं होगा, जिसमें पांच किलोमीटर के अंतराल में स्कूल व स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा न हो। जिन स्कूलों की बिल्डिग जर्जर अवस्था में है, उसकी या तो मरम्मत की जाएगी या फिर नई बिल्डिग बनाई जाएगी। ऐसे ही स्वास्थ्य केंद्रों की इमारत के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नलीखुर्द व आसपास गांव में महिला आइटीआइ बनाई जाएगी। चोरा, चुंडीपुर, मोहदीनपुर, नगला मेघा के आसपास के गांवों में राजकीय कन्या विद्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। स्टेडियम को मिलेगा उपमंडल का दर्जा

विधायक ने बताया कि बसताड़ा के खेल स्टेडियम को उपमंडल स्तर के स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा। शूटिग रेंज की सुविधा दी जाएगी और हाकी स्टेडियम भी बनाया जाएगा। हसनपुर रोड पर करीब पांच एकड़ जमीन में हैफेड का कोल्ड स्टोर बनाया जाएगा। इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा। चोरा गांव के आसपास बनाया जाएगा बाईपास

विधायक ने बताया कि चोरा गांव के नाम से कालरम, अराईपुरा, चोरा माजरा की सड़क को मिलाकर बाईपास बनाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत कार्यवाही करें। गांव के लोगों की मांग पर गगसीना गांव की पीएचसी का नाम शहीद के नाम से रखा जाएगा। गढ़ी भरल, खोराखेड़ी, सदरपुर, नलीपार में सब स्टेशनों की बिल्डिग बनाई जाएगी। बीजना, कैमला, स्टोंडी, बाल रांगड़ान में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से पीएचसी की नई बिल्डिग बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी