पंचायत भवन में लोक गीतों से सरकार का प्रचार

जागरण संवाददाता, करनाल : पंचायत भवन में लोक गीतों से सरकार की योजनाओं का प्रचार किया ग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:54 AM (IST)
पंचायत भवन में लोक गीतों से सरकार का प्रचार
पंचायत भवन में लोक गीतों से सरकार का प्रचार

जागरण संवाददाता, करनाल : पंचायत भवन में लोक गीतों से सरकार की योजनाओं का प्रचार किया गया। विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हर¨वद्र कल्याण ने विशेष तौर पर शिरकत की। इससे पहले विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय की ड्रामा पार्टी व सिनेमा यूनिट ने सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों का बखान किया और सिनेमा के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दी। विधायक ने कहा कि सरकार की इन कल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि जानकारी के अभाव में पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से होने वाले लाभ से वंचित न रहे।

ड्रामा यूनिट ने गीत, रागिनी व नाटक के माध्यम से हरियाणा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में चलाई गई उज्ज्वला योजना, हर 20 किमी पर महिला कालेज की स्थापना, प्रत्येक जिले में महिला पुलिस थाने की स्थापना, उप-मंडल स्तर पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना, किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावांतर भरपाई योजना तथा सैनिकों के सम्मान में वन रैंक-वन पेंशन योजना की जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी