आढ़तियों व किसानों में तालमेल खत्म करने पर तुली सरकार : राणा

नई अनाज मंडी में तीन अध्यादेशों के विरोध में आज भी धरना जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:30 AM (IST)
आढ़तियों व किसानों में तालमेल खत्म करने पर तुली सरकार : राणा
आढ़तियों व किसानों में तालमेल खत्म करने पर तुली सरकार : राणा

फोटो---04 व 05 नंबर है। संवाद सहयोगी, असंध: नई अनाज मंडी में तीन अध्यादेशों के विरोध में आढ़तियों व व्यापारियों की बेमियादी हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। धरने की अध्यक्षता आढ़ती एसोशिएसन के प्रधान बनारसी दास मित्तल और संचालन सुरेंद्र गुप्ता ने किया। प्रधान बनारसी दास मित्तल ने कहा कि सरकार द्वारा लागू तीन काले कानूनो के विरोध में आढ़ती व व्यापारियों ने दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। हड़ताल के दौरान मंडी में धान की खरीद बंद रहेगी। सुरजीत राणा ने कहा कि सरकार किसानों व आढ़तियों के बीच का तालमेल खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार के नए नियमों के अनुसार मंडी में खरीद करते समय तो मार्केट फीस देनी होगी, जबकि बाहर खुली खरीद करने पर मार्केट फीस देने का कोई प्रावधान नहीं बनाया गया। आढ़तियों ने सरकार से मांग की है कि अबकी बार भी खरीद प्रकिया पहले की तरह से हो और फसल की पेमेंट आढ़तियों के माध्यम से ही किसानों तक पहुंचे। इस अवसर पर संजय, सुरेश, रामनिवास गोयल, सुरेंद्र, जगदीश गोयल, हरिओम, जानपाल रतक, नरेंद्र पाल, सुबेग सिंह, रामरतन, शीशपाल, दलेल सिंह व महावीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी