आंगनबाड़ी वर्करों का शोषण कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, करनाल : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति से संबंधित आंगनवाड़ी मदर ग्रुप समिि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 05:39 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 05:39 PM (IST)
आंगनबाड़ी वर्करों का शोषण कर रही सरकार
आंगनबाड़ी वर्करों का शोषण कर रही सरकार

जागरण संवाददाता, करनाल :

अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति से संबंधित आंगनवाड़ी मदर ग्रुप समिति की बैठक सुदेश की अध्यक्षता में देवी मंदिर नि¨सग में हुई। करनाल में राज्य स्तरीय पड़ाव को लेकर चर्चा की गई।

जनवादी महिला समिति की करनाल जिला संयोजक जरासो देवी ने कहा कि 11 वर्षो से आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का खाना बना रही हैं। इन महिलाओं से बेगार लेकर सरकार इनका शोषण कर रही है। खाना बनाने के लिए ईधन, मसाला, पिसाई का प्रबंध भी अपनी जेब से करना पड़ता है। महिलाओं को सशक्त करने का वादा करने वाली मोदी व मनोहर सरकार ने आंगनवाड़ी बजट तथा मदर ग्रुप की महिलाओं के काम के दिन घटा दिए हैं, जिससे इन महिलाओं की स्थिति बद से बदतर हो गई है। मदर ग्रुप की महिलाओं ने छह मई को सेक्टर नौ आईटीआई के पास पड़ाव डालने का निर्णय लिया है। सुदेश ने हकों के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने की बात कही। इस अवसर पर शामो, बाला, राजकुमारी, मन्नु, मौसम, सुदेश, रजवंत कौर, सिमरणजीत कौर, इंद्रो, पूनम लता, ममता, संतरो, रेखा, सरोज, रेनू, धनपति, कैलाशो व सुमन मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी