सप्ताह से पेयजल सप्लाई न होने पर रोष, प्रदर्शन

गांव राहड़ा में पीने के पानी की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। पानी की दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। परंतु विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राहड़ा में करोड़ा रोड पर बस्ती में पीने के पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 09:54 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2020 09:54 AM (IST)
सप्ताह से पेयजल सप्लाई न होने पर रोष, प्रदर्शन
सप्ताह से पेयजल सप्लाई न होने पर रोष, प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, असंध : गांव राहड़ा में पीने के पानी की किल्लत बढ़ती ही जा रही है। पानी की दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी है। परंतु विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। राहड़ा में करोड़ा रोड पर बस्ती में पीने के पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने विभाग और ठेकेदार के खिलाफ रोष जताते हुए प्रदर्शन किया। विजय मास्टर, वेदपाल, ईश्वर बलवान, संगम, दीपक, संजय, लक्की, सोनू ने बताया कि करोड़ा रोड पर दर्जनों घरों में पीने के पानी की सप्लाई नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बस्ती में खाना बनाने और मवेशियों के लिए भी पानी दूर के स्कूल से लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस बारे में विभाग के कर्मचारियों को अवगत करवाया परंतु समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन और विभाग से बस्ती पाइप दबाने की मांग की। ताकि उन्हें स्वच्छ पानी मिल सके। ---बॉक्स----

स्कूल से लाना पड़ रहा पानी

फोटो 34

राजेन्द्र कुमार ने बताया कि घरों में बर्तन साफ करने के लिए पानी न होने के कारण महिलाओं को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। महिलाओं को सरकारी स्कूल से पानी लाना पड़ रहा है। गांवों में शहर जैसा विकास करने वाले विधायक कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। चुनाव के दौरान वोट मांगने वाले राजनेता इस समय हमारे क्षेत्र से मुंह फेर कर बैठे हुए हैं। महिलाओं को रोजाना इस सर्दी में घर की जरूरतों के लिए पानी के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं और विधायक यहां हाल जानने तक नहीं पहुंच रहे हैं। ---बॉक्स---

स्वच्छ पानी के लिए बस्ती में दबाई जाए पाइप लाइन

फोटो 35

विजय कुमार ने बताया कि बस्ती में पानी की समस्या होने के कारण पशुओं को पिलाने के लिए पानी की भी किल्लत हो रही है। स्कूल से बस्ती तक पाइप लाइन दबाई जाए ताकि ग्रामीणों को पीने का स्वच्छ पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इसकी और ध्यान देना चाहिए। राजनीति के नाम पर लोगों को गुमराह करने वाले नेता अब ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेने को तैयार नहीं हैं। विधायक यह भली भांति जानते हैं कि समस्या ठीक करवाने में वह बेबस हैं।

chat bot
आपका साथी